HomeUncategorizedआखिर क्या मोड़ लेगा विराट और गौतम का विवाद, पहले भी पिच...

आखिर क्या मोड़ लेगा विराट और गौतम का विवाद, पहले भी पिच पर ही भिड़ चुके दोनों दिग्गज नवीन उल हक कैसे बन गए एक ही रात में विलेन, जानिए पूरा घटनाक्रम !

- Advertisement -spot_img

विराट कोहली (virat kohli) और गौतम गंभीर (gautam gambhir) के बीच जो दूरिया थी वो अब खुलकर सामने आने लगी है. 10 अप्रैल को आरसीबी (RCB) और एलएसजी (LSG) के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल तो की थी लेकिन उसी समय विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की दूरियां क्रिकेट प्रेमियों को नजर आने लगी थी. लेकिन जब दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 1 मई को खेला जाएगा तो ये दूरियां अब बड़े विवाद में बदलती हुई नजर आई. ऐसे में लम्बे समय से दोनों ही क्रिकेटरों के बीच चली आ रही कड़वाहड़ अब खुलकर जंग के रूप में नजर आने लगी है.

आईपीएल 2023 का सबसे कम स्कोर

बात करते हैं 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 का सबसे कम स्कोर खड़ा किया. आरसीबी महज 126 रन बना सकी. लेकिन लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में पिच को देखते हुए यह स्कोर भी लड़ने के लिए पर्याप्त था. जवाब में केएल राहुल के इंजर्ड होने के चलते एलएसजी की पूरी टीम लड़खड़ती हुई नजर आई. पहले ओवर में जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वो 19वें ओवर तक जारी रहा. आरसीबी ने यह मुकाबला 18 रनों से जीता.

नवीन उल हक कैसे बने विलेन ?

जब लखनऊ के 8 विकेट गिर चुके थे उस समय क्रीज पर नवीन उल हक और अमित मिश्रा बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान नवीन और विराट कोहली में हल्की विवाद देखने को मिला. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की अम्पायर्स और अमित मिश्रा (amit mishra) को बीच बचाव करना पड़ा. और जब तक नवीन उल हक (naveen ul haq) आउट नहीं हो गए तब तक दोनों के बीच जुबानी जंग जारी रही. बीच मैदान में हो रहे घटनाक्रम को गौतम गंभीर डग आउट में बैठे हुए देख रहे थे. 

आखिर क्यों खो दिया गौतम ने अपना आपा ?

आरसीबी की जीत के बाद जब दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे उसी समय गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच की दूरिया नजर आई, हाथ मिलाते समय गौतम गंभीर ने विराट का हाथ झटक दिया. मामला यहीं शांत नहीं हुआ. जब नवीन उल हक और विराट ने एक दूसरे के साथ मिला तो दोनों के बीच टकराव देखने को मिला, नवीन उल हक और विराट कोहली में उस समय काफी आक्रमता देखने को मिली. बात यहां तक बढ़ गई की ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डूप्लेसी को बीच बचाव करना पड़ा.

कायले मेयर्स पर क्यों गुस्सा हुए गौतम ?

हाथ मिलाने की घटना के बाद जब विराट कोहली अपने डग आउट की तरफ जाने लगे तो उस समय कायले मेयर्स विराट कोहली से बात करने पहुंचे. लेकिन इस बीच गौतम गंभीर आक्रामक अंदाज में कायले मेयर्स के पास पहुंचे और उनका हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए. जिसके बाद विराट कोहली भी काफी आक्रामक मूड में नजर आए.

बीच मैदान गौतम और विराट हुए आमने-सामने

बात काफी बढ़ चुकी थी. और बात हाथ से निकलती हुई भी नजर आ रही थी. इसी बीच गौतम गंभीर और विराट कोहली में जकमर विवाद देखने को मिला. दोनों जब काफी आक्रामक नजर आने लगे तो इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी विराट और गौतम को लगातार अलग करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन दोनों के ही आक्रमक मूड को देखते हुए खिलाड़ियों ने दूरी बनानी ही उचित समझी. इस बीच केएल राहुल और फाफ डूप्लेसी ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया.

इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है टकराव

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच का विवाद कोई नया नहीं है. इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन चुकी है. गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे उस समय भी विराट कोहली के साथ बीच मैदान में हुए विवाद देखने को मिला था. और वो विवाद आज सालों बाद भी जिंदा नजर आ रहा है. साथ ही कई बार सार्वजनिक मंच पर भी दोनों खिलाड़ियों द्वारा एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए भी देखा गया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here