ICC Cricket World Cup का हुआ आगाज़, जानें पल- पल का अपडेट !

इतने दिनों से आप सभी की निगाहें इसी चीज़ पर टिकी हुई थी की कब शुरू होगा आईसीसी क्रिकेट World Cup तो आज फाइनली आपका इन्तजार खत्म हो गया है। आज होगा आईसीसी क्रिकेट World Cup की महाजंग का आगाज. जहा पहला मैच ड‍िफेंड‍िंग World Cup चैम्प‍ियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी.

क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत कर चुका है

वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत कर चुका है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम

वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा. …. वही इससे पूर्व मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी की थी.

Also See: Asian Games में भारत ने लहराया परछम, एक दिन में 15 मेडल किये अपने नाम

सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा

तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब को 28 साल साल बाद जीता था. वैसे ईडन गार्डन्स ने 1987 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था इन्ही सब चीज़ो के साथ आपको यह भी बता दे की वर्ल्ड कप 2023 में कब होगा रिजर्व डे? तो आपको बता दे की वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा.

मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे

दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के दौरान दिन में खेले जाने वाले मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे. वहीं टूर्नामेंट में 6 मुकाबले दिन के होंगे, जबकि बाकी के मैच दिन-रात्रि (दोपहर दो बजे से) में खेले जाएंगे.

मैच कुल मिलाकर 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे

आज इस वीडियो में आपको वर्ल्ड कप से जुडी साड़ी डिटेल्स दे रहे है। आप इस वीडियो के लास्ट तक बने रहे। … वर्ल्ड कप के सभी मैच कुल मिलाकर 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, धर्मशाला, कोलकाता शामिल हैं. वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा ले रही हैं. मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है. वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है. वहीं पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्ववाल‍िफाई कर टूर्नामेंट में पहुंची है. यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जहां वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल –

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु में होगा।

लगातार हम अब आपको वर्ल्ड कप से जुडी हर छोटी से छोटी उपदटेस देते रहेंगे और साथ ही आप तक वर्ल्ड कप से जुडी हर छोटी खबर आप तक पहुंचते रहेंगे।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.