world cup: महामुकाबले में भारत ने रचा फिर एक बार इतिहास

world cup में भारत ने एक बार फिर परचम लहरा दिया है जी हां भारत 8वि बार पाकिस्तान से मैच जीत गयी है। जहा पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं.

world cup इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. हर बार भारतीय टीम को ही जीत मिली है. यानी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इस बार बाबर आजम की कप्तानी में जीत की कुछ उम्मीद थी, लेकिन टीम का हाल उम्मीदों के विपरीत हुआ. वही साथ ही अहमदाबाद मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई.

Also see: World Cup 2023: इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास !

world cup:पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना दिए थे

world cup टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना दिए थे. यहां से लग रहा था कि टीम 300 रनों से भी ज्यादा का स्कोर बना सकती है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 8:2 रनों की साझेदारी की थी. मगर दोनों के आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. बाबर ने 50 और रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के सामने 192 रनों का आसान टारगेट था.

world cup:पाकिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन (155/2 – 191/10) बनाने में ही गंवा दिए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके. मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 192 रनों का आसान टारगेट था. इसके जवाब में 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली.

world cup:रोहित ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. रोहित ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी. यानी रोहित इस समय धांसू फॉर्म में हैं. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो सका. तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया. world cup


Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.