Homeमुख्य समाचारराजनीतिकभी कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को बताया था गुंडा-माफिया, अब टिकट देने...

कभी कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को बताया था गुंडा-माफिया, अब टिकट देने को कैसे हुए तैयार? कोटा के लोगों ने जताई नाराजगी

लोकसभा चुनाव के सामने आते ही राजनीतिक दलों के बीत जोड़-तोड़ का खेल भी जमकर शुरु हो चुका है। कुछ नेता अपनी पार्टी से नाराज हैं तो कई टिकट न मिलने की संभावना के कारण विरोधी खेमे की ओर जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव के सामने आते ही राजनीतिक दलों के बीत जोड़-तोड़ का खेल भी जमकर शुरु हो चुका है। कुछ नेता अपनी पार्टी से नाराज हैं तो कई टिकट न मिलने की संभावना के कारण विरोधी खेमे की ओर जा रहे हैं। इसी क्रम में खबर आई है कि कोटा के दिग्गज भाजपा नेता प्रह्लाद गुंजल पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। अब तक गुंजल ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन अगर वह कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कोटा से सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने टिकट मिल सकती है।

बता दें अब भाजपा नेता प्रह्लाद गुंजल के कांग्रेस में जाने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर कांग्रेस को आड़े हाथ ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि कभी कांग्रेस पार्टी भाजपा नेता प्रह्लाद गुंजल को माफिया बताती थी, आज वहीं कांग्रेस गुंजल का कांग्रेस में क्यों ले रही है। कोटा संसदीय क्षैत्र के लोगों में इसको लेकर खासी नाराजगी भी है और गुस्सा भी नजर आ रहा है।

वसुंधरा के खास हैं गुंजल

प्रह्लाद गुंजल की गिनती राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे खास लोगों में होती है। कोटा के करीब 1.5 लाख गुर्जर वोटों पर गुंजल की पकड़ मानी जाती है। प्रह्लाद गुंजल के कांग्रेस में जाने की खबर को वसुंधरा राजे और ओम बिरला की अदावत के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि गुंजल कांग्रेस में शामिल होकर कोटा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।

गुंजल ने क्या कहा?

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ दिनों पहले प्रह्लाद गुंजल ने सफाई दारी की थी। उन्होंने 12 मार्च को पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि कृपया मेरे कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर कोई गलत प्रचार न करें, मैं अभी भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हूं। हालांकि, मंगलवार को प्रह्लाद गुंजल ने फेसबुक पर कवि दिनकर की ‘याचना नहीं अब रण होगा। संघर्ष महाभीषण होगा’ वाली पंक्तियां भी शेयर की हैं।

‘मोदी का परिवार’ टैग हटाया

प्रहलाद गुंजल के सोशल मीडिया X हेंडलर पर उनकी बगावत के तेवर दिखने शुरू हो गए है। कुछ दिन पहले बीजेपी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ टैग लगाया था लेकिन अब प्रहलाद गुंजल ने इसे हटा लिया है।

राजस्थान में कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण यानी 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा और बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here