पेपर लीक मामले में SOG की कार्रवाई, भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को दबौचा; भाई-बहन की जोड़ी ने किया था ये कारनामा

चौक टीम, जयपुर। एसआई पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) ने मंगलवार को सगे भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। भाई जगदीश सिहाग एसआई और बहन इंदुबाला जालौर में कांस्टेबल है। वर्ष 2014 बैच के एसआई जगदीश ने अपनी बहन की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने की पूरी सेटिंग की थी। सिहाग के खिलाफ बालोतरा में ड्यूटी के दौरान घूस लेने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। सिहाग वर्तमान में भरतपुर एसपी आफिस में तैनात है। डमी अभ्यर्थी बनने वाली फर्स्ट ग्रेड टीचर वर्षा अभी फरार है। इस मामले में भगवती पूर्व में गिरफ्तार हो चुकी है।

दऱअसल, आरपीएससी की ओर से आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा मामले में जांच चल रही है। मुख्य आरोपी हर्षवर्धन को लेकर एसओजी की टीम आई। साथ ही पेपर सेंटर, तश्दीक कराने और नकल करने की जगह चिन्हित करने को लेकर सारस चौराहे पर भी एसओजी की टीम गई। दौसा में महवा के बाद भरतपुर में जांच की, किस जगह पर नकल कराई गई इसकी जांच की जा रही है।

भाई-बहन की जोड़ी ने किया था ये कारनामा

एसओजी की जांच में सामने आया है कि वर्षा कुमारी ने 13 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ पब्लिक सेकेंडरी स्कूल खिरणी फाटक झोटवाड़ा सेंटर में इंदूबाला की जगह परीक्षा दी। इसके बाद 14 सितंबर को चौधरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांकड़ी सोडाला में भगवती की जगह परीक्षा दी। इसके बाद 15 सिंतबर 2021 को वर्षा ने टैगोर पब्लिक स्कूल विंग-2 टैगोर नगर अंबाबाड़ी जयपुर में खुद के लिए परीक्षा दी।

एसओजी ने आरपीएससी से तीनों आरोपियों के परीक्षा में मौजूद होकर पेपर देने के सभी दस्तावेज प्राप्त कर लिए हैं। वर्षा, इंदू बाला और भगवती विश्नोई की तस्वीरों में बहुत बड़ा अंतर दिखाई देता है। बता दें भगवती व इंदू बाला जालौर में कांस्टेबल है। इन दोनों की जगह परीक्षा देने के लिए वर्षा ने 15-15 लाख रुपए में सौदा किया था। वर्षा ने 25 लाख रुपए ले लिए और अभी पांच लाख बाकी थे, जिसपर विवाद हो गया। भगवती, इन्दुबाला और वर्षा के पिता सगे भाई हैं। वहीं, ऐसे में परीक्षा केंद्र में इसकी जांच क्यों नहीं की गई। इसको लेकर भी जांच की जा रही है।

इस तरह हुआ था खुलासा

उल्लेखनीय है कि एसओजी ने दो मार्च को दर्ज पेपर लीक प्रकरण की जांच शुरू की थी। इसमें एसओजी ने 14 एसआई की गिरफ्तारी की। इस दौरान जिसने एसआई ट्रेनिंग ज्वॉइन नहीं की तो एसओजी ने उनकी भी जांच शुरू की। एसओजी ने एसआई की परीक्षा प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान करने के साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। जांच में एक ही महिला अभ्यर्थी के द्वारा दो अभ्यर्थियों के स्थान पर भी परीक्षा देना पाया गया। साथ ही खुद ने भी परीक्षा दी थी। वर्षा ने ही भगवती व इंदू बाला के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी। जिसमें इंदू बाला मेरिट में 1139 नंबर, भगवती 248 नंबर और खुद वर्षा 843 वें नंबर पर आई थी।

इधर, एसओजी ने पूर्व में गिरफ्तार 14 एसआई को मंगलवार को छह दिन की रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने इन्हें फिर से छह दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है। एसओजी पहले महिला एसआई और फिर पुरुष एसआई को लेकर कोर्ट पहुंची थी। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.