SI भर्ती पेपर लीक मामला: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों को वकीलों ने पीटा, विशेष न्यायालय ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार करने के बाद नागौर के डिप्टी एसपी के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। आज SOG ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान SOG के अधिकारियों के सामने ही वकीलों ने कानून हाथ में लेते हुए आरोपियों की कोर्ट में धुनाई कर दी। अब बताया जा रहा है कि विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल, एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए 14 ट्रेनी एसआई को आज एसओजी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकिलों ने आरोपियों को पीट दिया। कोर्ट ने सभी 14 ट्रेनी एसआई को 6 दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया।

मास्टरमाइंड से मिली कई चौंकाने वाली जानकारी

बता दें एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर SOG ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे। पेपर हसनपुरा के शांति नगर स्थित रवीन्द्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से लीक किया गया था। पेपर लीक मामलों के वांटेड जगदीश बिश्नोई के गुर्गों से पेपर लीक से जुड़ी सभी गिरोहों ने लाखों देकर पेपर खरीदा था। गिरोह ने स्कूल के केन्द्राधीक्षक राजेश खंडेलवाल से सांठगांठ कर तीन दिन चली परीक्षा के अंतिम दो दिन की पारियों के पेपर लीक किए थे।

गिरफ्तार नकली थानेदारों की रैंक-

नरेश कुमार बिश्नोई, निवासी मालवाड़ा (सांचौर), रैंक- 01

सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई, निवासी दांता (सांचौर), रैंक- 20

करणपाल गोदारा, निवासी लालेरा (लूणकरणसर), रैंक- 22

विवेक भाम्भू, निवासी पूनियां कॉलानी (चूरू), रैंक- 24

मनोहरलाल बिश्नोई, निवासी फागलिया (बाड़मेर), रैक- 52

प्रेमसुखी बिश्नोई, निवासी बीकानेर शहर, रैंक- 72

एकता कुमारी, निवासी पूनियां कॉलानी (चूरू), रैंक- 123

गोपीराम जांगू, निवासी सियागों की बेरी (धोरीमन्ना), रैंक- 135

श्रवण कुमार विश्नोई, निवासी राणसर खुर्द (बाड़मेर), रैंक- 199

भगवती विश्नोई, निवासी पुनासा (जालोर), रैंक- 298

चंचल विश्नोई, निवासी फिटकासनी (जोधपुर), रैंक- 372

रोहिताश कुमार, निवासी भुडा का वास (मलसीसर), रैंक- 385

राजेश्वरी, निवासी हालीवाव (चितलवाना), रैंक- 542

नारंगी कुमारी, निवासी बागोड़ा, (जालोर), रैंक- 1092

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.