Homeमुख्य समाचारराजनीतिकांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, राजस्थान की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित;...

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, राजस्थान की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित; वैभव गहलोत जालौर से तो राहुल कस्वां चुरू से लड़ंगे चुनाव

कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में कुल 43 उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है।

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में कुल 43 उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें असम, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के प्रत्‍याशी के नाम जारी किए गए हैं। इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से तो दो दिन पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाले राहुल कस्वां को चुरू से टिकट दिया गया है।

इस लिस्ट में एक मुस्लिम को भी मैदान में उतारा

इन 43 उम्‍मीदवारों में से 13 ओबीसी वर्ग से हैं। वहीं, 10 प्रत्‍याशी एससी समाज और 9 प्रत्‍याशी एसटी समाज से हैं। कांग्रेस ने अपनी इस लिस्‍ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी मैदान में उतारा है। इससे पहले 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें राहुल गांधी, शशि थरूर सहित 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। आज जारी की गई दूसरी लिस्‍ट में 43 उम्‍मीदवारों में से 10 राजस्थान से हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

बीकानेर – गोविंद मेघवाल
अलवर – ललित यादव
भरतपुर – संजना जाटव
टोंक – हरिश मीना
जोधपुर – करण सिंह
जालोर – वैभव गहलोत
उदयपुर – ताराचंद मीणा
चितौड़ – उदयलाल आंजना
झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला
चुरू – राहुल कसवां

राजस्थान में अब तक आमने-सामने

अलवर लोकसभा सीट: भाजपा के केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से कांग्रेस के मुंडावर से युवा विधायक ललित यादव का मुकाबला होगा

जालौर लोकसभा सीट: भाजपा के लुंबाराम चौधरी से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बैटे वैभव गहलोत का मुकाबला होगा

भरतपुर लोकसभा सीट: भाजपा के रामस्वरूप कोली से कांग्रेस की संजना जाटव से मुकाबला होगा

बीकानेर लोकसभा सीट: भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से गहलोत सरकार में मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल का मुकाबला होगा

जोधपुरलोकसभा सीट : भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से करण सिहं उचियारड़ा का मुकाबला होगा

उदयपुर लोकसभा सीट: भाजपा के मन्नालाल रावत से कांग्रेस के ताराचंद मीणा का मुकाबला होगा

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट: भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से कांग्रेस के पूर्व मंत्री उदयलाल आजंना का मुकाबला होगा

चुरू लोकसभा सीट: भाजपा के देवेन्द्र झाझड़िया से हाल ही भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां का मुकाबला होगा

BJP 15 नामों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है

गौरतलब है बीजेपी राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 15 नामों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। इनमें जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कैलाश चौधरी, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से देवेंद्र झाझडिया, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, सीकर से सुमेधानंद सरस्वति, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जालौर-सिरोही से लुंबाराम चौधरी, उदयुर से मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिड़ला और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here