जयपुर हेरिटेज नगर निगम की बैठक में जबरदस्त हंगामा, आपस में भीड़े बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद; MLA को भी पीटने की हुई कोशिश

चौक टीम, जयपुर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज यानी बुधवार (6 मार्च) को जयपुर हेरिटेज नगर निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। तीन साल बाद हुई इस साधारण सभा की बैठक में असंतुष्ट पार्षदों ने जमकर बवाल काटा और विधायक गोपाल शर्मा को पीटने की भी कोशिश की। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद वेल में आपस में भीड़ गए। एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।

दरअसल, कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने विधायक गोपाल शर्मा को पीटने की कोशिश की थी। बीजेपी पार्षद बीच में आ गए। दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

गोपाल शर्मा के मिनी पाकिस्तान के बयान पर हुआ हंगामा

जानकारी के मुताबिक विधायक गोपाल शर्मा के मिनी पाकिस्तान के बयान पर सदन में जोरदार हंगामा हो गया। इसके बाद आनन-फानन में महापौर ने सदन में राष्ट्रगान की घोषणा कर दी। लेकिन जैसे राष्ट्रगान शुरू होने लगा विधायक रफीक खान ने साउंड के तार निकाल दिए। जिसके चलते सदन बिना राष्ट्रगान के ही स्थगित करना पड़ा। वहीं बैठक के बाद विधायकों के बयानबाजी के दौर जारी रहे।

बता दें सात एजेडों को लेकर आज हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक ग्रेटर नगर निगम के सभासद भवन में शुरू हुई। बैठक की शुरूआत में बहुमत के आधार पर पहला एजेंडा पास करा दिया गया। लेकिन जैसे ही बैठक आने चलने लगी भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य सदन में आ गए। इसके करीब 30 मिनट बाद कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीख खान, विधायक प्रशांत शर्मा ने सदन में एंट्री ली।

रफीक खान ने सदन में यूडी टैक्स का मुद्दा उठाया

इसके बाद विधायक रफीक खान ने सदन में बोलते हुए कहा कि यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली फर्म 100 वर्गगज कर्मशियल और 300 वर्गगज रेजीडेंशियल मकानों को भी धमकाते है, जबकि नियमों में इनके लिए छूट है। इस पर उन्होंने कहा कि अगर आगे कोई भी टैक्स वसूलने के नाम पर धमकाता है तो उसे में वार्निंग देता हूं कि वो उसका जिम्मेदार खुद होगा।

इसके तुरंत बाद विधायक गोपाल शर्मा ने माइक पर बोलते हुए कहा कि कोई भी 100 वर्गगज और 300 वर्गगज में अपने मनमुताबिक मकान नहीं बना सकता। उसके लिए सैटबैक छोडना होगा। उन्होने कहा कि मनमर्जी से हटवाड़ा नहीं लगा सकते है। आगे उन्होने कहा कि हम जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। विधायक गोपाल शर्मा के इस बयान के बाद जोरदार हंगामा हो गया।

2 घंटे चली बैठक में सिर्फ हंगामा

गौरतलब है कि साधारण सभा की बैठक में जहां आम जनता के हितों पर चर्चा होनी थी, लेकिन 2 घंटे चली बैठक में सिर्फ हंगामा ही जनता ने देखा। बैठक के बाद विधायक रफीक खान ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक गोपाल शर्मा पत्रकारिता से जुडे है वो जानते है किस तरह छपा जाता है। उन्होने ये सारा घटनाक्रम छपने के लिए किया। वहीं रफीक खान के बयान पर पलटबार करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि उनका आशय शहर में बेतरतीब निर्माण को लेकर था। मेरा पाकिस्तान नहीं बनने देंगे का बयान इस दिशा में था और कोई आशय नहीं था।

विधायक गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि विधायक रफीक खान की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बीच राष्ट्रगान में तार निकाल दिया, जो कि देशद्रोही जैसी हरकत है। वहीं महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज साधारण सभा की बैठक विधायकों के हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी। राष्ट्रगान के बीच में तार निकाल देना विधायक को शोभा नहीं देता। वहीं विधायक अमीन कागजी ने कहा कि हम गंगा जमुनी तहजीब की बात करते हुए शहर के विकास की बात करने बोर्ड बैठक में आए थे।

बालमुकुंद आचार्य के पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे

बता दें हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य भी साधारण सभा की बैठक में पहुंचे थे। बाबा के पहुंचते ही बैठक में जय श्री राम के नारे लगे। उनके साथ विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने कहा- जयपुर में नगर निगम ने नरक निगम जैसा हाल कर रखा है। जगह-जगह कचरा के देर लग रहे हैं। बहुत पीड़ा का विषय है। आखिर हम लोग कर क्या रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं। पूरी दुनिया जयपुर की फोटो खींचकर जाती है। हमारे पार्षदों में 3 साल तक लाठी और भाटे खाए हैं। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं चलेगी। जो काम 3 साल से नहीं हुए पहले उसी पर चर्चा होनी चाहिए।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.