पीएम मोदी ने मंगलवार को सीकर में अपनी आखरी सभा को संबोधित किया। इस सभा के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर कई तरह के तीखें वार किए। सीकर में पहुंचकर मोदी ने कहा कि मुझे यहां आकर शौर्य, सौन्दर्य, शिक्षा और संस्कार का अहसास होता है। मुझे यहां आकर इस धरती पर बहुत गर्व हो रहा है। यह शूरवीरों की धरती है। लेकिन कांग्रेस आए दिन सेना पर और देश के नौजवानों पर जिस तरह से अपमान करती है वो काफी अपमानजनक है।
पीएम मोदी ने सीकर पहुंचकर कहा कि आपके एक वोट ने बेटियों की जिंदगी बचा ली। क्योंकि जब भाजपा की सरकार आई तो वसुंधरा जी ने बलात्कारियों के लिए कम समय में ही सजा का प्रावधान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि सोने का चम्मच लेकर जो पैदा हुए हैं, उन्हें खेत में नंगे पैर चलने के दर्द के बारे में क्या पता?
कांग्रेस ने बताया भाजपा क्यों करती है बार बार सीएम चेहरे की बात
प्रधानमंत्री ने इस भाषण के दौरान कांग्रेस के लिए कहा कि उन्होंने किसानों के कर्ज को माफ करने की घोषणा की थी लेकिन कर्ज था छह लाख करोड़ रुपये जबकि माफ किया सिर्फ 58 हजार करोड़ रुपये।
पीएम मोदी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में सिखों के प्रमुख धर्मस्थल करतारपुर साहिब को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलतियों के कारण ही आज करतारपुर हमारे हिस्सें में नहीं है। इसी तरह की कई गलतियों को बताने के बाद मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का जिम्मा मेरे नसीब में आया है। भाषण के बीच नरेन्द्र मोदी ने न सिर्फ कांग्रेस पर तीर ही चलाए बल्कि विकास कार्यों की भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा किसानों और बेरोजगारों को अब की बार और भी कई सुविधांए उपलब्ध करवाई जाएगी।