Health: टैटू बनवाने के है शौकीन, तो हो जाइये सावधान !

Health: अगर आप भी है टैटू बनाने के शौकीन तो हो जाये सावधान जी हां आजकल मानो इसका ट्रेन्ड सा चल पड़ा है कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं, जिसमें सुई आपके शरीर की गहराई में चुभ जाती है. इससे आपकी मांसपेशियों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. खुद को स्टाइलिश और बॉल्ड दिखाने के लिए लड़के लड़की बॉडी पर ब्लैंक एंड व्हाइट से लेकर कलरफुल टैटू बनवा रहे हैं, लेकिन यह दूसरे लोगों को अट्रैक्ट करने से कहीं ज्यादा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. Health

Health में इसके होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लें

इसका दावा कई रिसर्च में भी किया जा चुका है. कई लोगों को टैटू बनवाने का काफी ज्यादा शौक होता है. खासतौर पर युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज होता है. अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है, तो इससे पहले शरीर में इसके होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लें.,शरीर पर टैटू बनवाना भले ही आपको आकर्षक बना सकता है, लेकिन इससे आपके शरीर को कई नुकसान भी हो सकते हैं. Health

टैटू के इंक में एल्यूमिनियम और कोबाल्ट होता है

इसमें कुछ टॉक्सिक इंक्स का यूज़ किया जाता है ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा प्रायोजित स्टडी में देखा गया है कि प्रत्येक पांच टैटू इंक में से एक में CARSIZONIC केमिकल होता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर हो सकता है. टैटू के इंक में एल्यूमिनियम और कोबाल्ट होता है. यह आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. साथ ही इससे आपकी स्किन और मांसपेशियों को काफी नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि आपके शरीर के जिस स्थान पर तिल है वहां टैटू न बनवाएं.

Also See: Health: मेडिकल में होगा बड़ा बदलाव, क्रिटिकल सिचुएशन को करेंगे अलग तरीके से हैंडल !

हर दिन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं

और हां अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं तो पहले हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगाएं. हमेशा ध्यान रखें कि स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाएं. दरअसल स्पेशलिस्ट साफ-सफाई और उपकरण का विशेष ध्यान रखते हैं. वहीं, जहां पर आप टैटू बनवाएं हैं वहां पर हर दिन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं. साथ ही आपको बतादे की इसके बाद हमारा खून खराब हो जाता है। हम किसी को चाह के भी लम्बे वक्त तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकते इतना ही नहीं टैटू बनवाने के दौरान कई बार एक ही नीडल का इस्तेमाल दो व्यक्तियों पर कर दिया जाता है.

यह सेहत के लिए बेहद ही खातक होता है

एक ही नीडल से दो व्यक्तियों पर टैटू बनाने से सोराइसिस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इसे ​स्किन कैंसर होने का भी खतरा रहता है. यह सेहत के लिए बेहद ही खातक होता है. इसकी एक वजह टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही को बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो खतरा बढ़ा देती है. साथ ही नकली और पर्मानेंट दोनों ही तरह के टैटू सेहत के लिहाज से खतरनाक होते है और जहा टैटू बनवाया है वहा स्किन एलेर्जी या निशान होने जैसी समस्या देखने को मिली है तो अपने शोक पुरे करे पर सावधानी के साथ

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.