चुनावी सभाओं में जहां भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार कर रहे हैं वहीं सभी पार्टियों के लोग अपनी अपनी पार्टी की तारिफ भी करते नजर आए। इसी तरह उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जरूरत बताते हुए कहा है कि जब से मोदी लहर आई है तब से देश उनके नेतृत्व में सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि विदेश नीति भारत के इतिहास में पहली बार सर्वश्रेष्ठ नीति साबित हो रही है। मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होेंने जितनी भी विदेश यात्रा की है वो सभी सफल साबित हुई है। इसी के साथ पूरे देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं और कोई भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने गरीब परिवार से आए मोदी इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं।
देश में कई विकास कार्यो को भी पूरा किया गया। अगर योग की बात करें तो भारत योग का विश्व गुरु बनने वाला है। मोदी ने अपनी आवाज और अपनी काबिलियत से विदेश में भी कई लोगो को अपना बना लिया है। उनकी विदेश नीति भारत के इतिहास में पहली बार सर्वश्रेष्ठ नीति साबित हो रही है। जहां तक बात है राम मंदिर के बनने पर तो मोदी के नेतृत्व में ये भी जल्द ही होगा। उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और विकास ही उनका पहला मिशन है।