Homeमुख्य समाचारराजनीतिकांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड तो भूपेश बघेल राजनांदगांव...

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड तो भूपेश बघेल राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव; यहां देखिए पूरी सूची

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की पहली लिस्ट 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की पहली लिस्ट 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें राहुल गांधी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है। बता दें शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। यूपी की अमेठी सीट पर अभी सस्पेंस है, क्योंकि चुनाव समिति की बैठक में अभी यूपी की सीट तय नहीं हुई है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

पहली सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से उम्मीदवार

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, ‘हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।’

30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

प्रेस कॉफ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान हमने कई गारंटियां दी है। जिसमें रोजगार के साथ-साथ जातिगत जनगणना भी शामिल है। युवा न्याय का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि इस गारंटी के तहत हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

हम अब चुनाव मोड में- वेणुगोपाल

प्रेस कॉफ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम अब चुनाव मोड में आ चुके हैं। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है। 17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी। हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here