Homeभारतराजस्थानसीएम भजनलाल ने पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के किए दर्शन, बोले-...

सीएम भजनलाल ने पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के किए दर्शन, बोले- राम हमारे रोम रोम में बसे हैं…पंचकोसी में भूमि पूजन भी किया

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी कैबिनेट रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के पहुंच गए है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी कैबिनेट रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के पहुंच गए है। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन किए और दशरथ कुंड के पास पंचकोसी (धर्मशाला) में भूमि पूजन भी किया। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा, “मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है, मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है। राम हमारे रोम रोम में बसे हैं।

इससे पहले जयपुर से रवाना होते समय सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था कि, ‘आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है, पहले कई बार अयोध्या गया तो रामलला के दर्शन मुझे टेंट में करने पड़े। हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें रामलला के दर्शन भव्य और दिव्य मंदिर में होंगे। राम हमारे रोम-रोम में हैं, राम हमारी आस्था के ही नहीं बल्कि हमारे राष्ट्र के, पूरी दुनिया के आराध्य हैं।’

पूरी कैबिनेट के साथ-साथ ये लोग भी अयोध्या गए हैं

भजनलाल सरकार की पूरी कैबिनेट के अलावा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दियाकुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम सहित सरकार के 24 मंत्री भगवान रामलला के दर्शन करने गए हैं। सीएम के साथ अयोध्या जाने वालों में 57 बीजेपी विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, राजस्थान बीजेपी के 16 पदाधिकारी भी हैं। 133 नेताओं के अलावा सीएस सुधांश पन्त, एसीएस शिखर अग्रवाल, डीजीपी यूआर साहू समेत 21 अधिकारी भी रामलला के दर्शन करने वाले जत्थे में शामिल हैं।

बता दें हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी पूरी कैबिनेट के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकारों का अयोध्या जाना राजनीतिक पंडितों को जनता को दिया जाने वाला हिंदुत्व का संदेश लग रहा है

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here