बंगाल में इंडिया गंठबंधन को लगा बड़ा झटका, TMC ने 42 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार; क्रिकेटर यूसुफ पठान यहां से लड़ेंगे चुनाव

चौक टीम, जयपुर। इंडिया गंठबंधन को झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वक्रिकेटर यूसुफ पठान को बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है और उनका मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से होगा। वहीं महुआ मोइत्रा कृष्णानगर से चुनाव लड़ने वाली हैं। मौजूदा सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल सीट से फिर लड़ेंगे।

इसके साथ ही, बर्द्धमान दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया गया है। पिछले चुनाव में यह सीट बीजेपी के अहलूवालिया ने जीती थी। बशीरहाट सीट से हाजी नुरुल इस्लाम चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि मौजूदा सांसद नुसरत जहां का टिकट काट दिया गया है। बता दें पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया और 12 महिलाओं को टिकट दिया है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी। वहीं तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा के अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी असम और पश्चिम बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिण-माला राय
हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
दमदम-प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
हुगली-रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर-पार्थ भौमिक
बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग-मिताली बाग
घाटाल-अभिनेता देव
मिदनापुर-जून मालिया
बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार
आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
वीरभूम-शताब्दी राय
तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य
बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर-बापी हालदार
अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग-गोपाल लामा
रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट-विप्लव मित्र
मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर-खलीलुर रहमान
बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव-विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर-सुजाता मण्डल खां

क्या टूट गया इंडिया गठबंधन?

पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि बंगाल में इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस लगातार कह रही थी बातचीत चल रही है। हालांकि टीएमसी के कई नेता कांग्रेस का विरोध करते रहे हैं, जबकि बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ मुखर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच सामंजस्य नहीं बैठा, आखिरकार ममता बनर्जी अकेले दम पर सूबे के चुनावी अखाड़े में उतर गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगाल में गठबंधन को लेकर रविवार को भी दोहराया कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.