चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के आते ही पेपर लीक और नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एसआई भर्ती में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आज सीएम भजनलाल शर्मा ने एसओजी के अधिकारीयों के साथ मीटिंग की है। लगातार पेपरलीक को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारीयों की तारीफ भी की है।
कई सरकारी कर्मचारी एसओजी की रडार पर
CMR में पेपर लीक मामलों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक कर SIT की ओर से अब तक की कार्रवाई, अनुसंधान, गिरफ्तारियों को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में एसओजी एडीजी वीके सिंह ने जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा हैं। वहीं पेपर लीक मामले में अभी तक कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसओजी की रडार पर है। ऐसे में उनसे संबंधित सभी जानकारी भी आज बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप गई है।
यह भी बताया जा रहा है कि एसओजी ने जिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को आरोपी के तौर पर चिन्हित किया है, इनमें से जो फरार चल रहे हैं उनकी सैलरी और भत्ते रोकने के लिए भी सीएम भजनलाल को एसओजी की ओर से कहा गया है, जिससे फरार आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके साथ ही एसआईटी विंग में नफरी बढ़ाने और जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना के लिए भी एसओजी की तरफ से प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले जनता को सौंपना है रिपोर्ट कार्ड
बताया जा रहा है कि पेपर लीक के अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व मे SIT बनाने की घोषणा की थी, जिसको लेकर ऑपरेशंस को एसओजी पूरा कर रही है। दरअसल देश में होने वाली लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजन लाल सरकार की कोशिश होगी कि युवाओं से जुड़े अहम मुद्दे पेपर लीक जैसे मामले पर बड़ी एक्शन रिपोर्ट जनता के सामने पेश की जाए। यही वजह है कि सरकार बनने के साथ से शुरू करवाई लगातार जारी है। अब तक जांच एजेंसी ने कई मामलों का खुलासे कर चुकी है।
बीते कुछ दिनों में हुए कई बड़े खुलासे
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में एसओजी ने जेईई भर्ती परीक्षा और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे करते हुए 16 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम देने वालों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। पैसे देकर भर्ती परीक्षा पास करने वाले पकड़े जा रहे हैं। पेपर लीक करने वालों को ढूंढकर जेल भेजा रहा है। एसओजी की इसी कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा के लिए आज सीएम ने पूरी टीम को अपने आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया था।