चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में पिछले चार साल से उठापटक चल रही है। पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबी सियासी अदावत चली जिसकी वजह से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार अस्थिर रही। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस-आरएलपी के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। नेताओं ने जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आपको बता दें आज बीजेपी मुख्यालय में जालोर से कांग्रेस के विधायक रहे रामलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता गोकुल परिहार, उनियारा से आरएलपी प्रत्याशी रहे विक्रम सिंह गुर्जर, दौसा से जिला परिषद सदस्य रही भावना सैनी ने आज बीजेपी जॉइन कर ली। इसके साथ ही जयपुर में फैशन डिजाइनिंग का जाना पहचाना चेहारा, आर्च अकेडमी की डायरेक्टर अर्चना सुराणा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।
गौरतलब है कि शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश भर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव आयुक्त ने राजस्थान में भी लोकसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो चरण में- 19 और 26 अप्रैल को मतदान होना है और इसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।