Homeभारतराजस्थानराम के नाम पर राजनीति, BJP के 30, कांग्रेस के 23, BSP...

राम के नाम पर राजनीति, BJP के 30, कांग्रेस के 23, BSP के 27 और 107 निर्दलीय के नाम में है ‘राम’

- Advertisement -spot_img

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 319 के नाम में ‘राम’ हैं।

राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर सत्ताधारी भाजपा के 30, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 23, बसपा के 27 और निर्दलीय 107 ‘राम’ इस चुनावी समर में राजनीतिक तकदीर आजमाने उतरे हैं। इनमें से किसका राजतिलक होगा यह तो 11 दिसम्बर को घोषित होने वाले परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा।

इनमें से भाजपा के रामप्रताप (हनुमानगढ़), जैसे कुछ नाम हैं तो कांग्रेस के रामलाल (प्रतापगढ), रामगोपाल (रामगंजमंडी) आदि चुनाव मैदान में हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: कुल 200 सीटें

  1. 200 सीटें हैं राज्य में कुल
  2. 199 सीटों पर हो रहा चुनाव
  3. 2294 उम्मीदवार मैदान में हैं
  4. 200 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
  5. 195 प्रत्याशी कांग्रेस ने उतारे
  6. 190 पर बसपा ने प्रत्याशी उतारे
  7. 142 उम्मीदवार ‘आप’ के मैदान में
  8. 88 दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं
  9. 74 करोड़ वोटर करेंगे मतदान
  10. 840 निर्दलीय उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं
  11. 20 दल ऐसे हैं जिन्होंने एक ही प्रत्याशी उतारा है
  12. 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा है
  13. 34 दल ऐसे हैं जिन्होंने 3 से लेकर 20 सीटों पर भाग्य आजमा रहे
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img