मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत अजमेर डिस्कॉम के 3.97 लाख किसानों के बिजली बिल शून्य

अजमेर। गहलोत सरकार की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ अब किसानों को मिलने लगा है। अक्टूबर और नवंबर माह के बिल देखें तो अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 3.97 लाख किसानों के बिजली बिल शून्य आए हैं। गहलोत सरकार की योजना का लाभ किसान उठा रहे हैं। सरकार की ओर से देखें तो इस साल सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 318.87 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी है।

डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को कृषि बिजली बिल में एक हजार रुपए प्रतिमाह व अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 318.87 करोड़ रुपयों का अनुदान राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिया गया है। 4.86 लाख किसान अक्टूबर व नवंबर माह के दौरान लाभान्वित हुए हैं।

निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक ओवर सप्लाई के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त एक हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष विद्युत विपत्र में समायोजन के माध्यम से दिया जा रहा है।

इस वित्तीय वर्ष में अभी तक मिला इतना अनुदान

अजमेर शहर सर्किल- 6.65 करोड

अजमेर जिला सर्किल- 7.63 करोड

भीलवाड़ा सर्किल- 30.85 करोड

उदयपुर सर्किल- 24.76 करोड

राजसमंद सर्किल- 6.45 करोड

चितौड़गढ़ सर्किल- 51.99 करोड

प्रतापगढ़ सर्किल- 24.48 करोड

बांसवाड़ा सर्किल- 12.45 करोड

डूंगरपुर सर्किल- 16.34 करोड

झुंझुंनू सर्किल- 47.55 करोड

सीकर सर्किल- 56.34 करोड़

इतने किसानों के बिल आए शून्य

अजमेर सिटी सर्किल – 12164

अजमेर जिला सर्किल – 16444

भीलवाड़ा सर्किल – 58514

नागौर सर्किल – 14386

बांसवाड़ा सर्किल – 16948

चित्तौड़गढ़ सर्किल – 69310

डूंगरपुर सर्किल – 35137

प्रतापगढ़ सर्किल – 42560

राजसमंद सर्किल – 18098

उदयपुर सर्किल – 53561

झुंझुंनू सर्किल – 23777

सीकर सर्किल – 35753

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.