जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपृहत व्यक्ति को सकुशल दस्तयाब किया है.
डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि अक्षयपात्र के पास एक व्यक्ति के अपहरण होने की सूचना मिली थी. बदमाश अपहरण किये युवक का इस्तेमाल कर उसके पिताजी से साढ़े पाँच लाख रुपये फिरौती माँग रहे थे. सूचना के आधार पर 2 पुलिस की टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का कर घेराबंदी की और अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को घटना के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपृहत युवक को सकुशल दस्तयाब कर लिया. पुलिस की जाँच में सामने आया कि आरोपियों ने फिरौती की नियत से युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने गोलू कुमार, गहलोत मीणा, गौरव कुमार को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल ली गयी स्विफ़्ट कार आरोपियो से बरामद की है.