Homeक्राइमVIDEO : युवक का अपहरण कर मांगी साढे 5 लाख की फिरौती,...

VIDEO : युवक का अपहरण कर मांगी साढे 5 लाख की फिरौती, पुलिस ने 4 घंटे में पकड़ा

- Advertisement -spot_img

जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपृहत व्यक्ति को सकुशल दस्तयाब किया है. 

https://youtu.be/n4Q1Bi4sQjE

डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि अक्षयपात्र के पास एक व्यक्ति के अपहरण होने की सूचना मिली थी. बदमाश अपहरण किये युवक का इस्तेमाल कर उसके पिताजी से साढ़े पाँच लाख रुपये फिरौती माँग रहे थे. सूचना के आधार पर 2 पुलिस की टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का कर घेराबंदी की और अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को घटना के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपृहत युवक को सकुशल दस्तयाब कर लिया. पुलिस की जाँच में सामने आया कि आरोपियों ने फिरौती की नियत से युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने गोलू कुमार, गहलोत मीणा, गौरव कुमार को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल ली गयी स्विफ़्ट कार आरोपियो से बरामद की है.  

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img