युवा मतदाता पहली बार करेंगे वोटिंग, जानिए कहां कितने युवा मतदाता?

जयपुर। प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1 लाख 79 हजार 641 युवा 18 से 19 साल के मतदाता हैं, वहीं प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम 19 हजार एक युवा मतदाता हैं। 28 सितंबर को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का एक और मौका दिया गया था। इसके तहत नामांकन दाखिल करने से 10 दिन पूर्व यानी 9 नवंबर तक नाम जोड़ने का अवसर दिया गया।

अब प्रदेश में 4 करोड़ 76 लाख 72 हजार 871 हजार कुल मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसमें 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 295 पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार 329 महिला मतदाता हैं, जबकि 238 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

प्रदेश के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 20 लाख 29 हजार 680 युवा शामिल हैं

अजमेर में 76 हजार 647, अलवर में 1 लाख 5 हजार 978, बांसवाड़ा में 53 हजार 562, बारां में 49 हजार 142, बाड़मेर में 70 हजार 747 पहली बार करेंग वोटिंग।

युवाओं को मौका देने में बीजेपी पर कांग्रेस भारी

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 79 हजार 641

भरतपुर में 88 हजार 310, भीलवाड़ा में 89 हजार 207, बीकानेर में 59 हजार 425, बूंदी में 36 हजार 409, चित्तौडगढ़ में 47 हजार 719, चूरू में 66 हजार 508, दौसा में 52 हजार 591, धौलपुर में 54 हजार 61, डूंगरपुर में 37 हजार 635, श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 और हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 युवा मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाए।

प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम 19 हजार 1

जैसलमेर में 21 हजार 26, जालौर में 46 हजार 9, झालावाड़ में 43 हजार 386, झुंझनूं में 71 हजार 219, जोधपुर में 90 हजार 363, करौली में 55 हजार 299, कोटा में 60 हजार 481, नागौर में 93 हजार 737, पाली में 57 हजार 929, , राजसमंद में 33 हजार 587, सवाई माधोपुर में 37 हजार 169, सीकर में 78 हजार 649, सिरोही में 25 हजार 152, टोंक में 39 हजार 121 और उदयपुर में 90 हजार 260 युवा मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।

गौरतलब है कि प्रदेश में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के सफल संचालन से युवाओं में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति उत्साह बढ़ा है।

 

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.