Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानइटली में खुला था मिसेज गांधी का राजः योगी

इटली में खुला था मिसेज गांधी का राजः योगी

देश की दो बड़ी राजनैतिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगाने और शब्दों से तीखे वार करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। ऐसे में एक बार फिर दोनों पार्टियों को ऐसा मौका मिल गया है। अभी हाल ही में चल रहे अगुस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में बिचैलिए क्रिश्चन मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है जिसके बाद देश की राजनीति में फिर से घमासान मच गया है।

ऐसे में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों नेे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसकी शुरुआत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि क्रिश्चन मिशेल ने ही मिसेज गांधी के नाम का खुलासा नहीं किया, बल्कि इसका खुलासा पहले ही इटली में ही चुका है।

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि इस केस में मिसेज गांधी का नाम 2016 में ही सामने आ गया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इटली कोर्ट के फैसले में इसका उल्लेख है। भारत के एक बडे़ राजनैतिक परिवार और उसमें कांग्रेस के नेताओं की रिश्वतखोरी, श्रीमति गांधी के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणियां वहां पर हुई है क्रिश्चन मिशेल की गिरफ्तारी भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।

साल 2016 में जब इटली की अदालत ने अगुस्टा घोटाले से जुड़े अधिकारियों को सजा सुनाई थी तो अपने फैसले में कहा गया था कि कुछ लोग इटली के बाहर के हैं। कोर्ट उन्हें सजा नहीं सुना सकता। योगी ने दावा किया कि इसी आदेश में मिसेज गांधी का जिक्र था।