देश में आने वाले वक्त में World Cup नजदीक है और सबकी निगाहे बस इसी पर टिकी हुई है की भारतीय टीम में खेलने के लिए अच्छे विकल्प कौन कौन है, जहा रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले दिनों एशिया कप 2023 का खिताब जीता. इसके बाद टीम वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में सफल रही. ऐसे में टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. लेकिन अभी भी एक बड़ी चिंता टीम के सामने है. World Cup
भारत को अपने पहले वॉर्मअप मैच में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरना है
अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है. ऐसे में क्या वे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए फिट हैं, इसका जवाब मिलना बाकी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन में से किसे वर्ल्ड कप के लिए अक्षर के फिट नहीं होने पर चुना जा सकता है. भारत को अपने पहले वॉर्मअप मैच में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरना है. अक्षर पटेल नंबर-8 पर बैटिंग के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अंतिम मैच में 10 ओवर में सिर्फ 48 रन दिए
हालांकि उनकी गेंदबाजी को लेकर सवाल हैं, क्योंकि टीम में शामिल अन्य 2 स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. जडेजा का खेलना तय है. कई विरोधी टीमों के पास टॉप आर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में ऑफ स्पिनर टीम के लिए अहम हो सकता है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में एक जबकि इंदौर में 3 विकेट लिए. वहीं एक और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अंतिम मैच में 10 ओवर में सिर्फ 48 रन दिए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 ओवर में 45 तो कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 48 रन दिए
सुंदर भी निचले क्रम पर अक्षर की तरह बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले हैं. वॉशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन से यह बात साफ हो गई है कि टीम के लिए छठा गेंदबाज कितना अहम है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 ओवर में 45 तो कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 48 रन दिए. हालांकि पहले 2 वनडे में टीम के पास गेंदबाजी के 5 की विकल्प थे. मोहाली में खेले गए पहले मैच में शार्दुल ठाकुर ने रन खर्च किए, लेकिन टीम के पास विकल्प नहीं था. हार्दिक पंड्या सीरीज के तीनों मैच में नहीं उतरे. ऐसे में उनके रहने से टीम का बैलेंस सही हो जाएगा. लेकिन छठे गेंदबाज को खिलाने के लिए टीम को बल्लेबाजी के विकल्प कम करने होंगे.
Also See: World Cup के सबसे सॉलिड रिकॉर्ड जो टूटना असंभव, जानें
दोनों ही टीमों को गेंद पुरानी होने पर बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया का छठा विकेट 39वें ओवर में 249 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद टीम 286 रन पर सिमट गई. ऐसे में नंबर-8 पर अच्छे बैटर की तलाश की जा रही है. दोनों ही टीमों को गेंद पुरानी होने पर बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई. इसके बाद भी भारत की ओर से तीसरे और चौथे विकेट के लिए बल्लेबाजों ने 89 गेंद पर 79 रन की साझेदारी की. नंबर-8 पर अच्छे बैटर के रहने पर भारतीय खिलाड़ी और खुलकर खेल सकते हैं.
इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 37 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए थे
अच्छी बल्लेबाजी ना करने के कारण ही युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके. तीसरे स्पिनर के तौर अक्षर, सुंदर और अश्विन अच्छी बैटिंग करने के ही कारण रेस में हैं. शार्दुल ठाकुर को भी अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच में अर्धशतक जड़ा. भारत में वर्ल्ड कप के दौरान अधिकतर मैच सपाट पिच पर होते हुए दिखेंगे. ऐसे में सूर्या एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 37 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए थे.
तेज गेंदबाज एनर्रिच नॉर्किया चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए
लेकिन विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के होने पर सूर्या के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप के पहले अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दे दिया है. ऐसे में उनके फिटनेस को लेकर अब सवाल नहीं बचा है. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनर्रिच नॉर्किया चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की टीम से वानिंदु हसारंगा बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के दिग्गज बैटर तमीम इकबाल विवाद के बाद नहीं खेल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं. यानी दूसरी टीमों के सामने बड़ी चुनौती है.