दक्षिण अफ्रीका में खेले रहे पहले वीमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. तो वहीं अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भारत का 29 जनवरी को फाइनल में मुकाबला होगा.
भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
पोचेस्ट्रूम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. और भारत के इस फैसले को मन्नत कश्यप ने दूसरे ही ओवर में सही साबित करते हुए ब्राविंग का विकेट का बड़ा विकेट लिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम संभल नहीं पाई और नियमित अंतराल में न्यूजीलैंड के विकेट गिरते रहे. न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकी. भारत की ओर से प्राश्वनी चौपड़ा ने 3 विकेट लिए. तो वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पालीमर ने संघर्षपूर्ण पारी करते हुए सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया. इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड की टीम 100 रन के पार पहुंची.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्वेता की ताबड़तोड़ पारी
108 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तानी शेफाली वर्मा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन दूसरे छोर पर श्वेता ने अपने इरादे साफ कर दिए थे की फाइनल का सफर ताबड़तोड़ तरीके से पूरा करना है. भारत ने महज 2 विकेट खोलकर 108 रनों का लक्ष्य महज 14.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से श्वेता शेरावत ने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं सौम्या तिवाड़ी ने 22 रनों का योगदान दिया
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम थी मजबूत दावेदार
दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ही भारत को मजबूत दावेदार के रूप में माना जा रहा था. और भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सफर तय किया. ग्रुप मैचों से लेकर सेमीफाइनल तक के सफर में भारत ने कुल 8 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की.