बीते कुछ दिनों से मौसम बदलने के साथ लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली थी. लेकिन बीते 48 घंटों से एक बार फिर से प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीती रात 1.1 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ में सबसे सर्द रात दर्ज की गई
दर्जनभर जिलों में रात का पारा पहुंचा 5 डिग्री से नीचे
मौसम बदलने के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीती रात जहां प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के संगरिया में बीती रात 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. साथ ही पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में भी बीती रात का तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही 11 जिलों में बीती रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. रात के साथ ही दिन के तापमान में गिरावट ने भी लोगों को दिन में सूर्य की तपिश से हल्की राहत दी. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
घना कोहरा और शीतलहर जमकर सताएगी प्रदेशवासियों को
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी अपना असर और दिखाने वाली है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संंभावना मौसम विभाग ने जताई है. तो वहीं रात के तापमान में भी अभी 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घना कोहरा भी अपने तेवर दिखाता हुआ नजर आएगा