चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तीन बड़ें नेताओं को मैदान में उतार सकती है। इन चुनावों में कांग्रेस सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व स्पीकर सीपी जोशी को टिकट देने का प्लान बना रही है। इस बारे में राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पायलट और गहलोत से इस मामले पर बातचीत की जा रही है।
इसी के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। अभी तक कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कांग्रेस सीईसी ने पहली सूची को लेकर मंथन किया है। बैठक में शामिल हुए सचिन पायलट ने कहा कि सभी सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई है। वहीं कांग्रेस के बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला कांग्रेस आलाकमान का होगा।
चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी- पायलट
बैठक से बाहर निकलने के बाद पायलट ने कहा कि, आज हमने कई राज्यों की सीटों पर मंथन किया है। सभी पहलुओं से और बेहद अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिन्हें भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आदेशित करेगी वो चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सचिन पायलट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जल्द ही इस पर सीईसी की तरफ से इस पर वक्तव्य आएगा।
कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने सभी के साथ मिलकर लंबी चर्चा की है।
राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर क्या बोले?
क्या राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि आज टिकट वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। एक एक सीट पर हम हम लोगों ने बातचीत की है। सभी पहलुओं पर लोगों की राय मांगी गई। बहुत जल्द सीईसी का फैसला आप लोगों के सामने रखेंगे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में खाता नहीं खोल पाई थी। सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस सचिन पायलट और वैभव गहलोत सहित कई विधायकों पर भी दांव लगा सकती है।