चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में गैंगस्टर्स के आतंक के चलते राजनीतिक महकमें में भी डर का माहौल बना रहता है। पहले आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल को गैंगस्टर्स के खौफ के चलते सुरक्षा दी गई तो अब कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी है की इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद भाकर के जयपुर आवास पर क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात कर दी गई है।
आधुनिक हथियारों से लैस जवान करेंगे भाकर की रक्षा
दरअसल, लाडनूं विधानसभा सीट से विधायक मुकेश भाकर को गैंगस्टर्स से खतरा है जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जानकारी है की कुछ खुफिया इनपुट्स इंटेलिजेंस को मिले थे जिसके बाद भाकर के लाडनूं और जयपुर आवास के बाहर क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात कर दिया गया है। वहीं, टीम के यह जवान आधुनिक हथियारों से लैस है जो अब भाकर की सुरक्षा करेंगे।
अप्रैल 2023 में भाकर को मिली थी जान से मारने की धमकी
बता दें की अप्रैल 2023 में मुकेश भाकर को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गर्ग रोहित गोदारा की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय भाकर ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया था जिसमें जिन 2 नंबरों से भाकर को फोन कॉल आए थे वो भी पुलिस प्रशासन को सौंपे गए थे। सूत्रों की माने तो बीते वर्ष रोहित गोदारा ने खुद भाकर को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। गौरतलब है की मुकेश भाकर को कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का करीबी माना जाता है।
आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल की भी बढ़ाई गई थी सुरक्षा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की भी हाल ही में सुरक्षा बढ़ाई गई थी क्योंकि उनकी जान को भी खतरा बताया गया था। बेनीवाल के भी आवास पर क्विक रिस्पॉन्स टीम के आधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया था।