चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री शाति धारीवाल ने राज्यपाल अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष को जमकर घेरा। वहीं विधानसभा में आज ईआरसीपी का मुद्दा छाया रहा। सदन में इसे लेकर विधायकों में तीखी बहस भी हुई। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के वाद-विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए सरकार को ऑटो रिक्शा सरकार करार दिया।
दरअसल, आज विधानसभा में शांति धारीवाल ने कहा कि 15 दिसंबर को बीजेपी की ऑटो रिक्शा सरकार ने राजस्थान में शपथ ली जहां आगे का पहिया सीएम और पीछे के पहिए दो डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने कहा कि इस रिक्शा में ड्राइवर सीट पर पीएम मोदी बैठे हुए हैं यहां डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं है यह इंजन के आगे ऑटो रिक्शा बांध दिया गया है।
बीजेपी को बताया योजनाओं का नाम बदलने का मास्टर
बता दें शांति धारीवाल ने कहा कि जैसे नीतीश कुमार कुर्सी बदलने में मास्टर हैं, उसी तरह बीजेपी योजनाओं का नाम बदलने में मास्टर है। मुख्यमंत्री जब आएं तो इस बात का जवाब दें कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्या करेंगे, उन्हें बंद करेंगे या नहीं। कांग्रेस सरकार पर कर्ज में प्रदेश को डुबोने का आरोप लगाया। पहले दूसरे राज्यों की हालत देख लीजिए, केंद्र सरकार की कर्ज के मामले में हालत देख लीजिए। वर्ल्ड बैंक तक ने कह दिया कि अब अगर और कर्ज लिया तो आपके हालात भी पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे हो जाएंगे।
हर स्टेट में प्रधानमंत्री ड्राइवर की सीट पर बैठे हुए
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- अभिभाषण देखकर ऐसा लगा जैसे ऑटो रिक्शा की सरकार का संकल्प पत्र था। ऐसा लग रहा था जैसे सीएम का चुनावी भाषण हो। निर्जीव भाषण है, पढ़ने में इतनी उबासी आई कि उसकी हद नहीं। इस अभिभाषण में दलित, आदिवासी, पिछड़ों पर एक शब्द नहीं मिला। क्या आप पिछड़ों का कल्याण नहीं करना चाहते?
उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को बीजेपी की ऑटो रिक्शा सरकार ने शपथ ली। आगे का पहिया सीएम और पीछे के पहिए दो डिप्टी सीएम, ड्राइवर की सीट पर कौन बैठे हुए हैं, ड्राइवर की सीट पर मोदी जी बैठे हुए हैं। यह डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं है, यह ऑटो रिक्शा बांध दिया। हर राज्य में यही हाल है।