Homeमुख्य समाचारराजनीतिBJP के नेताओं ने ‘X’ पर अपने नाम के साथ क्यों लिखा...

BJP के नेताओं ने ‘X’ पर अपने नाम के साथ क्यों लिखा ‘मोदी का परिवार’? CM भजनलाल शर्मा ने भी बदला बायो; जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान पर पलटवार किया है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। जब भी मैं वंशवाद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसके बाद अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ​​ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरण रिजिजू के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपना प्रोफ़ाइल नाम बदल लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बदला बायो

इस कम्पैन का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बायो बदल लिया है, उन्होंने अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। उनके अलावा बहुत सारे भाजपा नेताओं ने भी अपना बायो बदल लिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सहित सभी सांसदों और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने अपने बायो में मोदी का परिवार लिख पूरे प्रदेश में एक संदेश देने का प्रयास किया है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साधा निशाना

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपना बायो बदलकर मोदी का परिवार लिख लिया है। उन्होंने लिखा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खो चुके जनाधार को देख राजद हताश हो चुकी है। यही कारण ही लालू यादव जी अब निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने देश के प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।

आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध शुरू हुआ। इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल कर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया है।

लालू यादव को पीएम ने दिया जवाब

दरअसल, रविवार को पटना में आयोजित रैली जिसमें महागठबंधन से सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। वहां मंच से लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका जवाब पीएम मोदी ने तेलंगाना में दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा मैंने इनके परिवारवाद पर सवाल उठाया तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कल मुझे यही लोग ये भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में नहीं आ सकते।

2019 के चुनाव में मैं भी चौकीदार था ट्रेंड

2019 का लोकसभा चुनाव में इसी तरह पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने एक कैंपेन चलाया था और बार-बार चुनावी मंचों से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे थे। जिसके जवाब में सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वाले ‘मैं भी चौकीदार’ लिखने लगे थे और तब पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान यह नारा भाजपा की नेताओं की जुबान पर था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here