चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में सीएम भजनलाल के साथ-साथ सरकार में अधिकारी एक्शन में आ गए है. इसी कड़ी में सीएस सुधांश पंत आज यानि 30 जनवरी को सुबह करीब दस बजे अचानक विजिट करने कलक्ट्रेट पहुंचे. सीएस का अचानक दौरा होने पर कलक्ट्रेट में हलचल मच गई. इस दौरान संभागीय आयुक्त कार्यालय में भी सीएस ने दौरा किया. जिससे कार्यालयों में कार्मिक लापरवाही नहीं बरते. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
फाइलों का अंबार देखकर हुए नाराज
इस दौरान सीएस सुधांशु पंत ने कलक्ट्रेट में जिला रसद कार्यालय व अन्य कार्यालयों में निरीक्षण किया. कार्यालयों में रखी फाइलों को सीएस ने खंगाला. कलक्ट्रेट व संभागीय आयुक्त कार्यालय में फाइलों का अंबार देखकर सीएस नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि फाइलों को अंबार क्यों लग रहा है. सीएस ने इसे लेकर नाराजगी जताई.
लापरवाही बरतने वालों को संदेश
सीएस के अचानक निरीक्षण के दौरान कई अफसर दौड़ते हुए पहुंचे. सरकारी कार्यालयों में सीएस के सामने कार्मिक भागते दौड़ते नजर आए. माना जा रहा है कि सीएस के अचानक निरीक्षण के बाद अब लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर गाज गिर सकती है. क्योंकि पिछले दिनों सीएस ने जेडीए का अचानक निरीक्षण किया था. जहां लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.