Hamas में दागे मिसाइल की क्या है सच्चाई, 500 लोगो ने गवाई जान, जो बाइडेन ने जताई आपत्ति!

इजराइल और Hamas की जंग ना जाने कितने ही मासूम लोगो की जान ले लेगा, इन दोनों की खुनी संघर्ष से हजारो लोग अब तक अपनी जान गवा चुके है और ना जाने कितने ही मासूम लोग आगे अपनी ज़िंदगी को खो देंगे, अब हमास के साथ संघर्ष के बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा में भीषण बमबारी की है, इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल ने एक अस्पताल में हमला किया.

इजरायल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि Hamas द्वारा दागे गए मिसाइल से ये हादसा हुआ।

जिसमें पांच सौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, इजरायल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि Hamas द्वारा दागे गए मिसाइल से ये हादसा हुआ। बता दे की इजरायली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण अस्पताल पर हमला हुआ है। आईडीएफ का इसमें हाथ नहीं है। हालांकि, अस्पताल पर हुए इस हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है।

Also see :हमास की कैद में 199 लोग:लेबनान बॉर्डर भी खाली कराएगा israel सेना

जो बाइडेन से लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी निंदा की है। बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। … इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के रक्षा बलों का जिक्र करते हुए कहा, “पूरी दुनिया को पता होना चाहिए। गाजा में बर्बर आतंकवादियों ने अस्पताल पर हमला किया है, न कि आईडीएफ ने।

Hamas:एक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया

जिन्होंने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की है, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।” आईडीएफ ने फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद नामक एक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया है। इस संगठन को संयुक्त राज्य अमेरिका भी एक विदेशी आतंकवादी संगठन मानता है। वही रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से खान यूनिस के पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और राफा के पश्चिम के इलाकों को निशाना बनाया गया।

गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग राफा में एकत्र हैं

Hamas: ये हवाई हमले इजरायल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं। ऐसे में गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग राफा में एकत्र हैं, जो इस क्षेत्र से मिस्र तक जाने वाली एक मात्र सीमा है। गाजा के निवासियों ने बताया कि राफा और खान यूनिस के बाहर हमलों के बाद घायलों को अस्तपाल ले जाया गया। हमास के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासम नईम ने कहा कि राफा और खान यूनिस में 80 लोगों की मौत हुई है। Hamas

अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया

खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब 50 शवों को लाया गया है। उनके परिवार के सदस्य शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंचे हैं। वही इन सब चीज़ो के बीच Hamas की सैन्य शाखा कसाम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। अबू मोहम्मद के नाम से पहचाना जाने वाला नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाया गया। Hamas

Hamas:गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2778 से अधिक हो गई

वही आपको बता दे की इजरायल-हमास युद्ध में अब तक चार हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, 12000 से अधिक घायल हुए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2778 से अधिक हो गई है, जबकि 8,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली सेना के मुताबिक हमास के हमलों में इजरायल में 1400 लोगों की मौत और करीब 3400 लोग घायल हो गए हैं। हमास ने 200 इजरायली नागरिकों को बंधक बना कर रखा है।Hamas

Hamas :नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग

इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हुए घातक हमले की निंदा की और फिलिस्तीनी क्षेत्र में नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग की। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ā‘डब्ल्यूएचओ अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करता है।’Hamas

Hamas

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश में गाजा के एक अस्पताल पर घातक इजरायली हमले की निंदा करते हुए इसे सबसे बुनियादी मानवीय मूल्यों से रहित नवीनतम उदाहरण बताया। एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”मैं गाजा में इस अभूतपूर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि गाजा के एक अस्पताल पर कथित इजरायली हमला भयानक और बिल्कुल अस्वीकार्य था। Hamas

Hamas:युद्धों के संबंध में नियम हैं और अस्पताल पर हमला करना स्वीकार्य नहीं है

ट्रूडो ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे उस हड़ताल के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इससे सैकड़ों लोग मारे गए। ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा, “गाजा से आ रही खबरें भयानक और बिल्कुल अस्वीकार्य हैं…इसमें और सभी मामलों में अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। युद्धों के संबंध में नियम हैं और अस्पताल पर हमला करना स्वीकार्य नहीं है।” ईरान के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी के अस्पताल पर हवाई हमले की कड़ी निंदा की। ईरानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल ने सैकड़ों निहत्थे लोगों को मार डाला और घायल कर दिया। फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने इजरायली हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ जॉर्डन में होने वाली बैठक रद्द कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि यह बैठक जॉर्डन में होने वाली थी।Hamas

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.