Homeभारतराजस्थानमरूधरा में मौसम ने मारी पलटी, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि...

मरूधरा में मौसम ने मारी पलटी, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने बरपाया कहर; अब तक बिजली गिरने से 6 की मौत

विभिन्न जिलों में में बारिश, ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। तेज हवा के साथ अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मौसम ने पलटी मारी है। विभिन्न जिलों में में बारिश, ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। तेज हवा के साथ अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने के हादसों में 6 की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और स्टूडेंट भी शामिल है। वहीं, 4 लोग बुरी तरह झुलस गए।

बता दें सवाई माधोपु जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के बगीना गांव के पास खेत में फसल कटाई के लिए गए पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस दौरान 8 से 10 बकरियां भी चपेट में आ गई। घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ लग गई।

ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जलेबी मीना पत्नी राजेंद्र मीणा उम्र 30 एवं राजेंद्र पुत्र हरभजन मीणा उम्र 30 साल निवासी बगीना फसल काटने गांव के पास स्थित अपने खेत पर गए थे। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे की करीब अचानक मौसम खराब हो गया तथा रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक झाड़ी के नीचे आ गए। उनके साथ ही 8 से 10 बकरियां भी झाड़ी के नीचे मौजूद थीं। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसके अलावा दौसा जिले के लालसोट उपखंड में स्थित दौलतपुरा गांव में छात्रा चाइना मीना (17) पुत्री रमेश मीना स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी तभी घर पहुंचने से पहले कुछ दूर पहले छात्रा पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद छात्रा अचेत हो गई। परिजनों उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

इधर, चाकसू के देवगांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं, दौलतपुरा में स्कूल से घर जाते समय छात्रा पर आकाशीय बिजली गिरी। वहीं टोंक जिले की पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार कर्मचारी अचेत हो गए। बिजली मीटर के तार टूट गए। कार्यालय की दीवार में दरार आ गई। आसपास के लोग चारों कर्मचारियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए। जहां दो कर्मचारियों को होश आ गया। वहीं दो अन्य को भर्ती कर लिया गया। उन्हें भी करीब 15 मिनट बाद होश आ गया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here