Homeशिक्षाएग्जाम रिजल्टतीन महीनों बाद भी परिणाम का इंतजार, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में...

तीन महीनों बाद भी परिणाम का इंतजार, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में बढ़ता जा रहा आक्रोश

- Advertisement -spot_img

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित हुए करीब 3 महीनों का समय बीत चुका है. लेकिन तीन महीनों के बाद भी परिणाम जारी नहीं होने से बेरोजगारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भर्ती परीक्षा में शामिल हुए बेरोजगारों ने जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी आगे की कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग तेज कर दी है. इसके साथ ही परिणाम जल्दी जारी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे डाली है.

1 लाख 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए थे शामिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 26 विषयों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थिति 61.45 फीसदी रही थी. परीक्षा में 1 लाख 80 हजार 625 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1 लाख 10 हजार 991 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में 69 हजार 634 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे.

26 विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती में 26 विषयों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. विभिन्न चरणों में 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पि्छले दिनों ही भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी जिस पर 26 दिसम्बर 2022 तक आपत्तियां ली गई थी.

जल्द परिणाम जारी करने की मांग

11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग तेज होने लगी है. सभी बेरोजगार संगठनों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी परिणाम जारी करने की मांग तेज कर दी है. इसके साथ ही बेरोजगारों ने चेतावनी दी है की आरपीएससी की ओर से जल्द ही परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान भी बेरोजगार अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए जयपुर में जुटेंगे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here