जयपुर। राजस्थान में वीरेंद्र सहवाग के आने की चर्चा जोरों पर चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि वो यहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के समर्थन में प्रचार करने आएंगे, इस बात को अफवाह बताते हुए वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया है कि वो इस वक्त दुबई में हैं, और उनका राजस्थान में किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ है।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह लोग मेरा नाम धोखाधड़ी से इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों से सावधान रहिए, आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी की ओर से ऐसे विज्ञापन किए जा रहे हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने यह कहा था कि वो वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य बड़े स्टार से बात कर उन्हें चुनावी सभा के लिए बुलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बेनीवाल के प्रत्याशी आसींद से मानसिंह गुर्जर ने वीरेंद्र सहवाग के आने का विज्ञापन छपवा दिया, जिसे देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने यह पोस्ट किया है।