Homeमुख्य समाचारराजनीतिपूर्व MLA अमृता मेघवाल का ससुर से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, दर्ज...

पूर्व MLA अमृता मेघवाल का ससुर से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, दर्ज करवाया दहेज प्रताड़ना का केस; पीटने का लगाया आरोप

पूर्व विधायक अमृता मेघवाल रविवार देर शाम को अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवा कर राजकीय अस्पताल में भर्ती हो गई।

चौक टीम, जयपुर। जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल रविवार देर शाम को अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवा कर राजकीय अस्पताल में भर्ती हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ससुराल पक्ष के लोगों ने घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी कर थाने में अमृता सहित दो अन्य महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी है।

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई

जानकारी के अनुसार जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल रविवार देर शाम को अपने पूर्व पति बाबू लाल के बंद मकान पर पहुंचकर ताला तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान अमृता के काका ससुर शिवलाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। अब दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने अमृता को अस्पताल में भर्ती करवाया, तो वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट भी ली है।

अमृता मेघवाल ने लगाए ये आरोप

पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने थाने में शिकायत देकर बताया कि ससुराल वाले मुझे परेशान कर रहे हैं और मुझसे पैसे लाने का दबाव बना रहे हैं। रविवार को घर जाने पर काका ससुर शिव लाल, उसके पुत्र कैलाश, ससुर सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की है। ससुराल वालों ने भी थाने में अमृता के खिलाफ शिकायत दी है।

अमृता का काका ससुर शिवलाल ने आरोप लगाया है कि अमृता व दो महिलाएं दो लड़कों से बाबू लाल के मकान का ताला तुड़वा रही थी। हमने रोकने की कोशिश की तो अमृता ने मारपीट कर दी। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें अमृता काका ससुर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।

थानाधिकारी कोतवाली ने दी ये जानकारी

जसवंत सिंह, थानाधिकारी कोतवाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में दी थी है। इनके ससुराल पक्ष के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। अब दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here