Homeमुख्य समाचारराजनीतिवसुंधरा राजे ने हाडौती में भरी हुंकार, गहलोत पर साधा जमकर निशाना;...

वसुंधरा राजे ने हाडौती में भरी हुंकार, गहलोत पर साधा जमकर निशाना; हाडौतीवासियों को याद दिलाया 34 साल पुराना रिश्ता

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, कोटा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. आज बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हाड़ौती में बड़ी रैली को संबोधित कर गहलोत सरकार पर हमला बोला. आयोजकों की ओर से इस रैली में डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने आज तक जनता के साथ हर प्रकार से छल किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रैली को संबोधित करते कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजे ने इआरसीपी से लेकर कोटा एयरपोर्ट सहित किसानों, युवाओं सहित अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. राजे ने कांग्रेस सरकार पर योजनाओं के नाम बदलने के भी आरोप लगाये. राजे ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ है.

जनसभा में पहुंचे हजारों लोग

जनसभा के दौरान हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. जहां राजे ने अपने संबोधन की शुरुआत कविता की पंक्तियों के साथ की और समापन भी जीत का संकल्प दिलवाने के साथ किया. वसुंधरा राजे ने हाड़ौती वासियों को अपना 34 साल का रिश्ता भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि हाड़ौती की जनता ने हमेशा भरपूर प्यार दिया है.

शंभूपुरा में आयोजित सभा में सुबह से ही हाड़ौती से बसों एवं अन्य वाहनों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. बीजेपी की ओर से दावा किया गया था कि डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था डोम में की गई है. आयोजकों ने रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त से है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की अगुवाई में आयोजित हुई इस महारैली में भाजपा के पूर्व विधायक सांसद जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में पहुंचे.

भाजपा के कई नेताओं ने रैली से किनारा

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस सरकार पर युवाओं किसानों के साथ कुठाराघात करने का आरोप जड़ा. साथ ही कोटा के विकास कार्यों पर भी तंज कसते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

वसुंधरा राजे की इस जनसभा के समय मंच पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, कल्पना देवी, पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा, विद्याशंकर नंदवाना, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, ममता शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजुद रहे. आपको बता दें कि राजे स्वयं विधानसभा में हाड़ौती क्षेत्र के झालावाड़ जिले में स्थित झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here