मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की लगातार दूसरी बार आरसीए अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई.शुक्रवार को नाम वापसी के बाद आरसीए के चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी.लेकिन आज चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त आईएएस सुनील अरोड़ा ने वैभव गहलोत को सर्टिफिकेट सौंपते हुए औपचारिक घोषणा की. इसके साथ ही आरसीए कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को भी सर्टिफिकेट सौंपा गया. निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा के बाद सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही वैभव गहलोत ने एक बार फिर से राजस्थान के क्रिकेट को ऊपर उठाने के साथ ही अगले तीन सालों तक खिलाड़ियों के हितों में काम करने की बात को दोहराया.
आरसीए के चुनाव हो और कोई विवाद ना हो. कहा जाता था की राजस्थान के क्रिकेट के मैदान में सबसे ज्यादा राजनीति देखने को मिलती है.लेकिन इस बार आरसीए संरक्षण सीपी जोशी के नेतृत्व में ना सिर्फ किसी प्रकार का विवाद देखने को मिला.साथ ही पूरे का पूरे पैनल ही निर्विरोध निर्वाचित हुआ. आरसीए चुनाव को लेकर जब आवेदन प्रक्रिया चल रही थी.तब आरएस नांदू गुट की ओर से सभी 6 पदों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.लेकिन जब नाम वापसी का दिन आया तो नांदू गुट के सभी प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए.जिसके पीछे की वजह बताई जा रही है सीपी जोशी से मुलाकात कर सभी समस्याओं का जल्द समाधान करते हुए 5 जिला संघों के साथ समान व्यवहार करने की बात रही.
6 पदों पर वैभव गहलोत गुट के लोगों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
अध्यक्ष- वैभव गहलोत
उपाध्यक्ष- शक्ति सिंह
सचिव- भवानी सामोता
कोषाध्यक्ष- रामपाल शर्मा
संयुक्त सचिव- राजेश भड़ाना
कार्यकारिणी सदस्य- फारुख अहमद
इन लोगों ने नाम वापस लेते हुये दिया समर्थन
सीपी जोशी गुट के माने जाने वाले साथ ही राजसमंद जिला क्रिकेट संघ सचिव गिरिराज सनाढ्य ने वैभव गहलोत से सामने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया था. लेकिन गिरिराज द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया. इसके साथ ही नांदू गुट के मुकेश शाह,राजेन्द्र सिंह नांदू,विनोद सहारण,अरुण सिंह ने भी नाम वापस लिया. जिसके बाद आरसीए में मतदान की प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया गया.साथ ही सभी प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा आज की गई.
वैभव गहलोत ने सीपी जोशी को दिया धन्यवाद
आरसीए में दूसरी बार अध्यक्ष बने वैभव गहलोत ने सबसे पहले बात करते हुए आरसीए संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को धन्यवाद किया. वैभव गहलोत ने कहा कि मुझे दूसरी बार मौका मिला है. तीन सालों में राजस्थान क्रिकेट को बढ़ाने का काम किया.साथ ही जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है.जोधपुर के स्टेडियम को भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार कर लिया गया है.इसके साथ ही उदयपुर में नये स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन मिल चुकी है.राजस्थान में हर खिलाड़ी को बेहतर सुविधा के साथ उचित अवसर मिले ये ही प्रयास अगले तीन सालों तक जारी रहेंगे