चौक टीम, जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर से हिजाब को लेकर हंगामा हो गया है। आज सोमवार को राजधानी जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सड़कों पर उतरी और सुभाष चौक थाने का घेराव किया। थाने का घेराव करते हुए इन छात्राओं ने स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
स्कूल में लगे धार्मिक नारों को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन
गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर हम लोगों की तरफ से स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था। उन्होंने यहां पर आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की, धार्मिक नारे लगवाए…यह हमें कतई मंजूर नहीं है। शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्राओं ने ये भी आरोप लगवाया कि बाबा ने जानबूझकर नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि हिजाब को स्कूल में अलाऊ नहीं करेंगे, यह गलत है।
पुलिस के आला अधिकारियों ने की समझाइश
छात्राओं ने आगे कहा कि हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इन छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.। वहीं समझाईश का दौर जारी रहा, लेकिन छात्रों का कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं है।
सदन में भी गूंजा ये मुद्दा
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने गंगापोल स्कूल में बीजेपी विधायक के हिजाब पर पाबंदी होने और बच्चों को हिजाब पहनकर नहीं आने की बात का जिक्र करते हुए सवाल उठाए। रफीक खान के स्थगन प्रस्ताव से अलावा मुद्दा उठाने पर बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति की। इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के विषय के अलावा बोली गई बातों को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।