चुनावी साल में युवाओं की लगभग हर समस्या का समाधान हो इसको लेकर राजस्थान के युवा सरकार की ओर आस लगाए बैठे हैं. कभी अपनी मांगों को लेकर धरने और प्रदर्शन का सहारा लिया जा रहा है. तो भी अधिकारियों और मंत्रियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने युवा बेरोजगारों की चार सूत्री मांगों को लेकर सचिवालय में कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग रखी.
इन मांगों को लेकर की मुलाकात
युवा बेरोजगारों की प्रमुख चार मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से सचिवालय में की मुलाकात, एक लाख नई भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण जल्द से जल्द जारी किया जाए, सीईटी ग्रेजुएशन का परिणाम जारी हो चुका है और CET 12 का परिणाम जारी होने वाला है लेकिन सीईटी की पात्रता का फार्मूला तय नहीं होने से समान पात्रता के बाद होने वाली भर्तियों की विज्ञप्ति और भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी नहीं हुआ है और इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड ने आपसे निर्देश मांगे है, अतः तत्काल इस संबंध में निर्देश बोर्ड में भेजने की कृपा करें , नई RAS भर्ती की अभ्यर्थना जल्द से जल्द आरपीएससी को भिजवाए जाए, सीईटी के बाद होने वाली कई भर्तियों की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड नहीं पहुंची है उन भर्तियों की अभ्यर्थना तत्काल कर्मचारी चयन बोर्ड भिजवाई जाए
मुलाकात रही सकारात्मक- उपेन यादव
कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से मुलाकात के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया की जिन चार मांगों को लेकर मुलाकात हुई थी वो सभी सरकार के स्तर पर जल्द समाधान होने लायक मांगे है. चारों ही मांगों को लेकर कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा के सामने पक्ष रखा है. साथ ही हेमंत गेरा ने जल्द ही मांगों को संज्ञान में लाते हुए आगे पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है.