Homeमुख्य समाचारदुनियाअनोखी चोरी : लड़कियों का ग्रुप डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा, फ्रिज खोला...

अनोखी चोरी : लड़कियों का ग्रुप डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा, फ्रिज खोला और Chocolate चुराकर गायब, घटना सीसीटीवी में कैद

- Advertisement -spot_img

स्टोर संचालक का कहना है कि चोरी बहुत ज्यादा की नहीं हुई है कुछ सौ रुपये की Chocolate चोरी गई है लेकिन चोरी तो चोरी है, वो कहते हैं कि लड़कियां तो अच्छे घर की दिख रही थी लेकिन इनकी हरकत बहुत ख़राब थी, वो दूसरे स्टोर संचालकों को भी ऐसी लड़कियों से सावधान रहने का निवेदन कर रहे हैं

ये चोरी है Chocolate की


आपने बड़ी बड़ी चोरियां सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चोरी के बारे में बता है जो अनोखी है .जी हाँ ये चोरी ना तो लाखों की है और ना कोई बहुमूल्य वस्तु की ..ये चोरी है Chocolate की …जी सही सुना आपने ..ये चोरी है Chocolate की … इस घटना को अंजाम दिया है लड़कियों ने, घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई है…मामला पुलिस तक भी पहुँच गया है।

Also see:ऐसे दूर करें सफेद कपड़ों का पीलापन, दूध जैसी चमक जाएंगी सभी ड्रेस


खरीदारी करने का दिखावा करती रही लड़कियां


ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में गेट के पास एक रियांशी नाम का डिपार्टमेंटल स्टोर है, इस स्टोर पर सामान्य दिनों की तरह ग्राहक आ जा रहे थे, इस दौरान स्टोर में चार लड़कियों का एक ग्रुप आता है, लड़कियां यहाँ वहां देखती हैं, फिर ये दिखाती है कि वो खरीदारी करने आई हैं।

लड़की फ्रिज खोलती है और उसमें रखी Chocolate निकालती है


तीन लड़कियों ने चौथी को किया इशारा, उसने चोरी की Chocolate तीन लड़कियां इधर उधर देखने लगती है और फिर लाल शर्ट पहले हुई लड़की को इशारा करती हैं और फिर वो लड़की फ्रिज खोलती है और उसमें रखी Chocolate निकालती है और अपनी जींस के जेब में रख लेती है, ऐसा वो तीन चार बार करती है और फिर बड़े आराम से स्टोर से बाहर निकल जाती हैं ।


सीसीटीवी में कैद लड़कियों की हरकत देख स्टोर संचालक हैरान


स्टोर में ग्राहकों की आवाजाही के चलते लड़कियों की इस हरकत पर स्टोर संचालक की नजर नहीं पड़ती लेकिन चार लड़कियों का आना और फिर बिना कुछ लिए चले जाना उसे शंका में डालता है तो वो सीसीटीवी फुटेज चैक करता है जिसमें उसे पूरा माजरा समझ आ जाता है।

दूसरे स्टोर संचालकों की सावधान रहने की अपील की


स्टोर संचालक का कहना है कि चोरी बहुत ज्यादा की नहीं हुई है कुछ सौ रुपये की Chocolate चोरी गई है लेकिन चोरी तो चोरी है, वो कहते हैं कि लड़कियां तो अच्छे घर की दिख रही थी लेकिन इनकी हरकत बहुत ख़राब थी, वो दूसरे स्टोर संचालकों को भी ऐसी लड़कियों से सावधान रहने का निवेदन कर रहे हैं , साथ ही कह रहे हैं कि परिजनों को अपने बच्चों की हरकतों पर नजर रखनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here