जयपुर के टायगोर पब्लिक स्कूल में केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह फैमली के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि हर घर, गांव, ढाणी, कस्बे से मतदान करने निकल रहे होंगे। भारत एक लोकतंत्र का जिंदा देश है जहां वोटिंग लगातार चलते रहता है। और हमें लगातार मजबूत करना है।
क्या आप जानते है अपने एक वोट की कीमत? अगर नहीं, तो पढ़े ये खबर….
वोट के माध्यम से ऐसे लोगों को चुनना है जो प्रदेश, देश को आगे ले जा सके। उन्होंने कहा एक वोट की कीमत है जबरदस्त है, एक वोट में आपार ताकत है। एक वोट से प्रदेश का विश्व तक मान-सम्मान पहुंच सकता है, गरीब से गरीब तक एक वोट के कारण सुविधा पहुंच सकती है, नारी को सम्मान मिल सकता है। मुझे यकीन है लोकतंत्र के महापर्व में आज सबलोग घर से निकलेंगे अंतरआत्मा से सोचकर कौन काम कर रहा है? जातिवाद पर नही ! काम से, नाम से नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मतदाता ही सुरक्षित रख सकते है।