Homeभारतराजस्थानकेन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन, रजाई...

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन, रजाई उपरना ओढ़ाकर किया गया स्वागत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार सुबह राजस्थान के नाथद्वारा पहुंची। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार उनका रजाई उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

चौक टीम, जयपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार सुबह राजस्थान के नाथद्वारा पहुंची। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार उनका रजाई उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसके बाद वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गई।

ये लोग रहे उपस्थित

दरअसल, वित्त मंत्री ने के राजस्थान पहुंचने पर मोती महल में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, महिला अध्यक्ष चंचल वैरागी, वीरेंद्र पुरोहित, गोपाल जोशी, पंकज लोढ़ा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वित्त मंत्री के दौरे के मध्य नजर उपखंड अधिकारी अजय सिंह को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया था और पूरे नगर में पुलिस प्रशासन के जरिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी।

उद्यमियों को पांच करोड़ रूपये के ऋण पत्र सौंपे

वहीं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित सीडबी कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here