HomeUncategorizedपेपर लीक की घटनाओं के विरोध में बेरोजगारों ने भरी हुंकार, चौमूं...

पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में बेरोजगारों ने भरी हुंकार, चौमूं में निकाली विशाल विरोध रैली

24 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब प्रदेशभर के बेरोजगार पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में उतर चुके हैं. पेपर लीक की घटनाओं को लेकर जहां जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. तो वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से आज चौमूं में एक विशाल आक्रोश रैली निकालते हुए आंदोलन का बिगुल बजा दिया गया है. चौमूं थाने से एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई इस रैली में सैंकड़ों की संख्या मेंं बेरोजगार मौजूद रहे. 

महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने की यह मांगें

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली को लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में बेरोजगारों का चौमूं में जुटना शुरू हो गया था. और देखते ही देखते ये भीड़ सैंकड़ों की संख्या में बदल गई. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कई बार सरकार से वार्ता की जा चुकी है. सरकार की ओर से सख्त कानून भी लाया गया था. लेकिन अभी तक इस कानून के तहत किसी दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते पेपर लीक गिरोह के हौसले बुलंद हो रहे हैं. युवा बेरोजगारों ने आक्रोश है. महा रैली निकालकर पेपरलीक माफिया का खात्मा करवाने और रासुका कानून लागू करवाने और पेपरलीक की जांच सीबीआई से करवाने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. चौमूं थाने से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

इन 15 मांगों को लेकर निकाली गई महारैली

1- भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( रासुका NSA )तत्काल लागू किया जाए,जिससे इस कानून के तहत अपराधियों को 12 महीने तक जमानत नहीं हो और उन्हे कठोर सजा दी जा सके
2- भर्तियों के पेपरलीक के मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए
3- पेपर लीक में पकड़ी गई बस की जांच निष्पक्ष रुप से की जाए, अभ्यर्थियों द्वारा बताया जा रहा है कि इस बस का पिछले  पेपरों की परीक्षाओ के लिए भी उपयोग किया गया था, इस एक बस के अलावा दो-तीन बसे और बताई जा रही है उनकी भी जांच की जाए, ऐसे में पहले आयोजित सभी पेपरों की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं इसलिए सभी परीक्षा पेपरों की निष्पक्ष जांच करके सेकंड ग्रेड भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए
4-आरपीएससी की गोपनीयता (पेपर सेटर,प्रिंटिंग, वितरण) की निष्पक्ष जांच की जाए
5- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 48000 पदों पर फरवरी में आयोजित होगी और इसके अलावा CET परीक्षा आयोजित होगी और राज्य सरकार दावा कर रही है 1 लाख पदों पर और नई भर्तियां की जाएगी, ऐसे में इन सभी भर्ती परीक्षाओ से पहले राज्य सरकार सतत धरपकड़ अभियान चलाकर प्रदेश में पनपे पेपर माफिया और गिरोह का खात्मा करे
6- युवा बेरोजगार फर्जीवाड़े,नकल और पेपर लीक को लेकर कभी भी किसी भी वक्त सीधी शिकायत कर सके जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके ऐसा सिस्टम स्थापित किया जाए
7- नए गैर जमानती कानून के तहत पेपर लीक में लिप्त सभी दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाए
8- पेपर लीक में लिप्त दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्टो का गठन किया जाए
9- आरपीएससी,कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाओं में सरकार ईमानदार निष्पक्ष और सेवानिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति करे,जिन्हे अपनी प्रतिष्ठा और जेल का डर हो
10- राज्य सरकार पेपर बाहरी प्रिंटिंग प्रेसो से ना छपवाकर राज्य सरकार खुद की प्रिंटिंग प्रेसो से ही छपवाने का कार्य करे
11-पेपर लीक में लिप्त जागृति स्कूल की मान्यता तुरंत रद्द की जाए जिससे अपराधियों में कानून का भय बना रहे
12- पेपर लीक में लिप्त कोचिंग को जल्द से जल्द सिल की जाए
13- सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले की जांच अंतिम कड़ी तक की जाए और मुख्य आरोपियों को बेनकाब करके जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए
14- आगामी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होते हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और संबंधित मंत्री का इस्तीफा लिया जाए 
15-स्कूल व्याख्याता एसआई भर्ती में संदिग्ध अभ्यर्थीयो की निष्पक्ष जांच की जाए

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here