Homeभारतराजस्थानशपथ समारोह के दौरान भीड़ हुई बेकाबू

शपथ समारोह के दौरान भीड़ हुई बेकाबू

- Advertisement -spot_img

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर अपने पद की शपथ ग्रहण की। शपथ समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। एक तरफ अनुभवी और नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम के पद की शपथ ली तो वही दूसरी तरफ युवा कांग्रेसी नेता और नए डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर हुए शपथ समारोह में सैकड़ों की तादाद में भीड़ मौजूद हुई। शपथ समारोह के दौरान वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसी बीच भीड़ ने कांग्रेस के नारे लगाए और जमकर भाजपा के खिलाफ बातें कही। जिसमें कई तरह के मुद्दों को उन्होंने उठाया, इसमें जनता का कहना था कि भाजपा सरकार ने आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है। 

जैसा की सभी जानते है कि राजस्थान में जीत से पहले कांग्रेस ने किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा किया था। शपथ समारोह में मौजूद जनता से इस बारे में पूछा गया कि क्या कांग्रेस अपने कर्ज माफी के इतने बड़े वादे को पूरा करेगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही अपने वादों को पूरा करती है और इस बार भी वो अपने हर वादे को पूरा करेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here