कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की यूपी सीएम योगी की शिकायत

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजस्थान में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में कांग्रेस ने योगी पर राज्य में अशांति फ़ैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने योगी पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने कि मांग भी की है.

यूपी CM योगी आदित्यनाथ के भड़काऊ भाषण पर कार्रवाई करने की मांग

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान योगी के भाषण से लोगों में अंशाति फैलने का माहौल हो गया है. अपने भाषण में योगी ने हनुमानजी को दलित बताकर हिन्दुओं कि भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. ऐसे में उन्हें भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया जाए और उनपर राज्य में प्रवेश करने पर पाबन्दी लगाने के साथ ही उचित कार्रवाई भी की जाए.

इस से पहले एक जनसभा में बजरंगबली को दलित बताने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने योगी को लीगल नोटिस भेजा है और तीन दिनों के भीतर माफ़ी मांगने के लिए कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here