सियासी सरगर्मी में 15 हजार बच्चों ने बनाया अनूठा तिरंगा

अजेमर। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच मतदान की जागरुकता को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अजमेर के पटेल मैदान पर एक अनूठा तिरंगा बनाया. शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने तिरंगे के तीन रंगों और अशोक चक्र से रंगी कैप पहनकर देश का झण्डा बनाया। मतदान जागरुकता बढ़ाने के लिए बच्चों द्वारा बनाया गया यह झण्डा इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में भी दर्ज हो गया है।

जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सौजन्य से पटेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के 104 स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया. इस झण्डे से अजमेर जिले के मतदाताओं को आगामी 7 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों और शहर के लोगों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया.

पायलट की दीवानगी, युवक ने सिर पर लिखवाया ‘सचिन’

झण्डा निर्माण के इस आयोजन में सुबह से ही पटेल मैदान में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एकत्रित होने लगे. विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने छात्रों का उत्साह बढाने के लिए खुली जीप में सवार होकर पूरे स्टेडियम में दौरा किया और कार्यक्रम का जायजा लिया.

विद्यार्थियों ने तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया. कार्यक्रम स्थल पर बच्चे सुनियोजित तरीके से अपने -अपने रंगों के जोन में खड़े थे और बीच में नीले रंग कि कैप पहने बच्चे अशोक चक्र का आभास दे रहे थे. यह नजारा आसमान से कुछ इस तरह दिखायी दे रहा था मानो पटेल मैदान में एक विशाल तिरंगा झण्डा बिछा दिया गया हो.

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम मतदान जागरुकता बढ़ाने के क्षेत्र में इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में भी दर्ज हो गया है. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की टीम सहित संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना, पुलिस महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसफ, जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा और कई अन्य अधिकारी एवं पूरी स्वीप टीम उपस्थित थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here