Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

राजस्थान के बारां जिले में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाई

शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के बोरिना गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाकर उसके साथ अमानवीय बर्ताव...
Homeक्राइमउदयपुर में फिर चाकूबाजी की घटना, माहौल गरमाया, पुलिस का लाठीचार्ज

उदयपुर में फिर चाकूबाजी की घटना, माहौल गरमाया, पुलिस का लाठीचार्ज

शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार रात एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई, जिसने इलाके का माहौल गरमा दिया। सूरजपोल थाना क्षेत्र के रावजी का हाटा में बाइक सवार शोएब और चेतन के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद चेतन ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया। शोएब को घायल अवस्था में एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा

शोएब के घायल होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एमबी अस्पताल के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। शोएब के परिजनों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेतन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बाद भी भीड़ आरोपी पर बुल्डोजर एक्शन की मांग करने लगी।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अस्पताल के बाहर जमा भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कुछ दुकानों के कांच तोड़ने की भी सूचना मिली, लेकिन शुक्रवार सुबह तक स्थिति नियंत्रण में आ गई। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतर्क है।

पहले भी हुई थी चाकूबाजी की घटना

उदयपुर में कुछ हफ्ते पहले भी दो समुदायों के नाबालिग बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी। उस हिंसा में एक छात्र की मौत हो गई थी और प्रशासन ने आरोपी के मकान पर बुल्डोजर चला दिया था। इस घटना के बाद शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था।