चौक टीम, जयपुर/उदयपुर। उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का अंतिम संस्कार हो गया है। प्रशासन ने आज सुबह 4:30 बजे देवराज का शव उनके परिजनों को सौंप दिया था। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में नेटबंदी की अवधि बढ़ा दी थी। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे।
बता दें तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां भारी जाब्ता तैनात कर दिया था। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी की गई। मोक्षधाम में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।
दरअसल, मृतक छात्र की अंतिम यात्रा खेरादीवाडा से अशोक नगर मोक्षधाम के लिए जा रही थी तो शहर भर से लोगों ने नम आंखों से मृतक छात्र को विदाई दी। छात्र की अंतिम यात्रा में उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उदयपुर में आज भी नेट बंद रहेगा इसके साथी स्कूल और कॉलेज की भी प्रशासन द्वारा छुट्टी की गई है।
इससे पहले सोमवार रात तक स्टूडेंट के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन व परिजनों के बीच वार्ता चलती रही। तीन मांगों पर सहमति के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इनमें 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी और SC-ST एक्ट मामले में कार्रवाई की मांग शामिल है। दरअसल, चार दिन पहले (16 अगस्त) उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की सोमवार दोपहर मौत हो गई।