चौक टीम, जयपुर/उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में कल चाकूबाजी की घटना में आरोपी छात्र के अवैध घर पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया है। इससे पहले घर को खाली कराया गया और बिजली कनेक्शन भी काटा गया। करीब 12 बजे नगर निगम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। इससे पहले शनिवार सुबह ही नगर निगम और वन विभाग ने अवैध निर्माण को लेकर घर पर नोटिस चिपकाया था।
हालांकि, वन विभाग ने परिवार को घर खाली करने का तीन दिन का टाइम दिया था। अधिकारियों का कहना है कि ये वन विभाग की जमीन है। वहीं, आरोपी स्टूडेंट का आज एक वीडियो सामने आया है।
आरोपी के घर चला बुलडोजर
उदयपुर हिंसा के मामले में भजनलाल सरकार ने महज 24 घंटे के भीतर बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया है। भारी पुलिस फोर्स के बीच आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। मौके पर यूडीए और उदयपुर नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं। उदयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।
आरोपी के घर का काटा कनेक्शन
उदयपुर हिंसा के बाद अब आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए नगर निगम और वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई है। आरोपी के घर को खाली करवाया जा रहा है। उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। घर खाली होते ही उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स वहां मौजूद है।
वारदात के बाद भागते हुए का आया वीडियो
उदयपुर में दो छात्रों में हुई चाकूबाजी के बाद शहर अशांत हो रहा है। इस वारदात के आरोपी का एक वीडियो सामने आया है। उसमें आरोपी वारदात के बाद भागते हुए नजर आ रहा है। वह चाकूबाजी के बाद गाड़ी लेकर भागा था। दिल को दहला देने वाली यह वारदात भटियाणी चोहट्टा सरकारी स्कूल में शुक्रवार को सुबह हुई थी। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
जयपुर से तीन डॉक्टर्स भेजे गए उदयपुर
उदयपुर में चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालात नाजुक बनी हुई है। इस घटना को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। छात्र के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस के तीन वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम को प्लेन से उदयपुर भेजा रहा है। उच्च स्तर के निर्देश के बाद इस एक्शन पर काम हो रहा है।