Homeमुख्य समाचारराजनीतिडोटासरा-राठौड़ के बीच ट्वीटर पर शायराना वॉर, जनता ले है रही मौज,...

डोटासरा-राठौड़ के बीच ट्वीटर पर शायराना वॉर, जनता ले है रही मौज, क्या दोनों नेताओं ने लांघी राजनीतिक मर्यादा? जानिए पूरा मामला

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ट्विटर पर शुरू हुई शायराना जंग थामने का नाम नहीं ले रही है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ट्विटर पर शुरू हुई शायराना जंग थामने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस मुख्यालय पर पीसीसी चीफ के तारानगर की चक्की का आटा वाले बयान के बाद शुरू हुई जंग में दर्शक भी मज़े से रहे हैं।

डोटासरा ने पहले साधा था राठौड़ पर निशाना

दरअसल, पीसीसी में आयोजित एक बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल किया गया की वे कौन सी चक्की का आटा खाते है जिसको लेकर उन्होंने राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसते हुए जवाब दिया। डोटासरा ने कहा की आटा वही चक्की का खाते है जो तारानगर वाले नेता खाते है। इसके बाद इस बयान पर पलटवार करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने X ट्विटर पर शायराना जंग छेड़ दिया। राठौड़ ने लिखा- तू इधर उधर की न बात कर, बस ये बता कि बेरोजगारों के भरोसे के काफिले क्यों लूटे, जो रहबर थे वे राहजन क्यों बने?

राठौड़ के ट्वीट के बाद डोटासरा ने किया पलटवार

X ट्विटर पर राजेंद्र राठौड़ का जवाब देने में डोटासरा भी पीछे नहीं हटे और शायराना तंज़ कसते हुए जवाब दे दिया। डोटासरा ने लिखा- कौन कहां जाएगा और कौन कहां आएगा, ये वक्त का पहिया बताएगा। आपके बयानों के ओछेपन की मीनार में आगरा वाला अनुभव खूब झलक रहा है, बात करते हैं विनम्रता की। होती है जिनमें अदब और शिष्टता, वो दिखाते नहीं हीनता और निकृष्टता। राजनीतिक रूप से जिंदा होने की सीढ़ी कोई और ढूंढिए, राम राम।

ट्विटर पर ये जंग बनी मनोरंजन का जरिया

दोनों दिग्गज नेताओं के बीच इस प्रकार की जंग से राजनीतिक मर्यादाएं तो तार तार हो ही रही है लेकिन ये दर्शकों के लिए मनोरंजन का जरिया बन गया है। लोग नेताओं के बीच ऐसी नोकझोक को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर रहे हैं और अपने अपने विचार रख रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here