जयपुर। विधानसभा सत्र से पहले गहलोत सरकार ने 40 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें दो अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, 8 अतिरिक्त जिला कलेक्टर और 7 एसडीएम को बदला गया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में दो आरएएस के तबादले निरस्त किए गए हैं। जिसमें विवेक कुमार का तबादला तीन बार हुआ था अब तीनों ही तबादले निरस्त कर दिए हैं। वहीं विकास राजपुरोहित के भी दो बार तबादले किए गए थे अब उनका भी तबादला कर दिया गया है।
इनके हुए तबादले
40 आरएएस के तबादले
कजोड़ मल डूंडिया- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग
वासुदेव मालावत- आयुक्त नगर निगम उदयपुर
हिम्मत सिंह बारहठ- सचिव यूआईटी चितौड़गढ़
राजेश वर्मा- एमडी अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम लिमिटेड जयपुर
महावीर खराड़ी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग भरतपुर
अनुराग भार्गव- आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर
सुनीता चौधरी- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
सुरेश कुमार- अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा
राजपाल सिंह- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा
कैलाश चंद शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
अखिलेश कुमार- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर
राकेश कुमार- सीईओ सीकर
प्रिया भार्गव- अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर
सुमन पंवार- उप निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर
रतन कुमार प्रथम- अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर
राकेश कुमार प्रथम – अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर
रेखा सामरिया- अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
अशोक मीणा- अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर
सत्यनारायण आमेटा- जिला रसद अधिकारी बारां
प्रभाती लाल जाट- अतिरिक्त आयुक्त थर्ड टीएडी जयपुर
कपूर शंकर मान- उपायुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर
नंदकिशोर राजोरा- सीईओ अजमेर
नरेश सिंह तंवर- उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
संगीता मीणा- उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर प्रथम
राजेश मेवाड़ा – अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली पाली
सरोज ढाका- उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
राजेंद्र सिंह सेकंड- अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर
दुर्गा शंकर मीणा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बारां
श्योराज वर्मा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना नागौर
अरविंद शर्मा- एसडीएम फागी जयपुर
प्रमोद सीरवी – प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर
नरेंद्र कुमार मीणा प्रथम- एसडीएम केशोरायपाटन बूंदी
मनीषा- उपखंड अधिकारी सैंथल दौसा
विकास मोहन भाटी – एसडीएम सरवाड़ अजमेर
सुभाष चंद्र गोयल- आयुक्त नगर निगम भरतपुर
सुभाष चंद्र हेमानी- एसडीएम सीमलवाडा डूंगरपुर
सुनीता यादव सेकंड- भूमि अवाप्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर
भावना सिंह- विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा
बलबीर सिंह- एसडीएम परबतसर नागौर
पंकज कुमार- एसडीएम मारवाड़ जंक्शन पाली
दो आरएएस के तबादले निरस्त
कार्मिक विभाग ने आरएएस विवेक कुमार का तबादला किया था। इसके साथ ही पहले वाली सूची में आरएएस विकास राजपुरोहित का भी तबादला हुआ था। अब कार्मिक विभाग ने इनके तबादले निरस्त कर दिए हैं।